मुरैना। जिला अस्पताल में विधायक रघुराज कंसाना और कलेक्टर प्रियंका दास ने पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) का शुभारंभ किया. उन्होंने PICU की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीआईसीयू यूनिट में बीमार बच्चों को भर्ती कराने के लिए 13 बेड लगाए गए हैं. साथ ही बच्चों को वेंटिलेटर की सुविधा भी दी जाएगी. इस यूनिट के बनने से बच्चों को आसानी से एक ही जगह पर इलाज मिलेगा.
ये यूनिट आधुनिक तरीके से तैयार की गई है, जिसे चिल्ड्रन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि अगर प्रसूताओं से बच्चा होने के एवज में पैसा लिया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस यूनिट में आईसीयू सहित आधुनिक मशीनें भी शामिल हैं. इसी यूनिट में शिशु रोग विशेषज्ञों के लिए ओपीडी बनाया गया है और नर्सिंग स्टाफ रखा गया है. इस मौके पर विधायक रघुराज कंसाना ने गर्मी के सीजन के लिए जिला अस्पताल के वार्डों में 100 पंखे लगवाने की घोषणा की है.