मुरैना। जिले के बागचीनी थाना इलाके के छेरा गांव में बीते 4 जुलाई की सुबह से जंडेल सिंह नाम का एक शख्स गायब है. जिसके पैसे के विवाद को लेकर अपहरण की आंशका के चलते परिजनों के साथ एक दर्जन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से मुलाकात की. परिजनों और ग्रामीणों ने गायब चल रहे जंडेल सिंह के सकुशल वापसी और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये है मामला
⦁ छेरा गांव के नारायण खटीक ने जंडेल सिंह यादव से 25 हजार रुपए उधार लिए थे.
⦁ जंडेल लगातार पैसों की मांग कर रहा था.
⦁ नारायण खटीक पैसे ना देकर जंडेल सिंह को लगातार गुमराह कर रहा था.
⦁ जंडेल सिंह और उसके परिजनों ने नारायण से सख्ती से पैसे की मांग की.
⦁ जिसके 2 दिन बाद से जंडेल सिंह लापता हो गया.
⦁ जंडेल सिंह का सुराग न मिलने पर परिजनों ने नारायण सिंह के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.
⦁ बागचीनी थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद तत्काल छोड़ दिया.
⦁ गायब जंडेल सिंह के बेटे ने नारायण खटीक पर आरोप लगाए हैं.
जंडेल सिंह के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जंडेल की सकुशल वापसी और आरोपी नारायण एवं अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पहले ही गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. परिजनों का आरोप है कि बागचीनी थाना पुलिस इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है.