मुरैना। चंबल अंचल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. इसका ताजा उदाहरण मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से बंदूक की दम पर 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद व्यापारी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. हालांकि व्यापारी द्वारा बताई गई जानकारी पुलिस संदिग्ध मान रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक ग्वालियर निवासी ऑप्टिकल फाइबर केबल व्यापारी हरेंद्र गुर्जर दिमनी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार से 12 लाख रुपए लेकर अपनी कार से ग्वालियर जा रहा था. जब व्यापारी हरेंद्र शिकारपुर रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए छौंदा टोल प्लाजा बाईपास रोड पर पहुंचा. तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और कार को रुकवा कर कार के शीशे तोड़े और गाड़ी में रखे 12 लाख रुपए लूट कर भाग गए.
इस घटना के बाद से ऐसा लगता है कि जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. क्योंकि 6 दिन पहले भी सबलगढ़ में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर 18 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात की लूट की गई थी, हलांकि पुलिस ने उस मामने में कुछ आरोपी पकड़ लिए है, फिर भी लगातार लूट हो रही लूट की बारदात पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े करते हैं.