मुरैना। उपचुनाव के दौरान पुलिस सक्रियता और कानून व्यवस्था की पोल शनिवार की रात उस समय खुली, जब क्रेशर पर बदमाशों ने वहां काम कर रहे मजदूरों की मारपीट की और उन्हें डराया धमकाया. बदमाशों ने इसके बाद मजदूरों के माध्यम से क्रेशर संचालक को 5 लाख रुपए भिजवाने के कहा. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस सुबह तक नहीं पहुंची.
जानकारी के अनुसार जौरा से 3 किलोमीटर दूर पातरी पुरा गांव में जौरा पत्थर क्रेशर पर शनिवार की रात दो बाइकों पर सवार चार पांच हथियारबंद लोग पहुंचे. इन लोगों ने क्रेशर पर लगे सीसीटीवी के तार काटकर वहां काम कर रहे मजदूरों की जमकर मारपीट की. बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि क्रेशर चलाना है तो अपने मालिक से कह देना उन्हें पांच लाख रूपए भिजवा दे.
क्रेशर संचालक धर्मेंद्र शर्मा ने घटना की सूचना रात में ही मोबाइल द्वारा डायल हंड्रेड और नगर निरीक्षक को दी. लेकिन सुबह तक कोई भी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. दोपहर बाद घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में की गई.