मुरैना। जिले में इन दिनों वन विभाग की टीम रेत माफिया और पत्थर माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी से अवैध पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए SDO श्रद्धा पांढरे ने ट्रैक्टर का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से माफियाओं ने बिस्मिल चौराहे के पास SDO की गाड़ी के सामने पत्थर फेंके. इसके बावजूद भी एसडीओ (SDO) ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए ट्रैक्टर का पीछा किया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
एसडीओ ने माफियाओं का पीछा किया
मुरैना नेशनल हाइवे-3 स्थित मयूर वन कालोनी के सामने रोजगार कार्यालय के पास माफियाओं द्वारा अवैध पत्थरों की मंडी लगाई जाती है. इन दिनों इन पर वन विभाग की एसडीओ (SDO) श्रद्धा पांढरे अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रहीं हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भी एसडीओ (SDO) अपनी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए निकली थीं. इसी बीच सूचना मिली की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही है. इसी सूचना पर एसडीओ (SDO) ने माफियाओं (Mafia) का पीछा किया.
SAND MAFIA: अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने की विधायक से शिकायत
जब माफियाओं ने एसडीओ (SDO) की गाड़ी को पीछा करते हुए देखा तो उन्होंने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और एसडीओ (SDO) की गाड़ी के सामने पत्थर फेंक दिए, इसके बावजूद भी एसडीओ की गाड़ी ने उनका लगातार पीछा किया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, एसडीओ (SDO) लगातार उनका पीछा करती रही, लेकिन माफिया भागने में सफल हो गया.