ETV Bharat / state

मुरैना : शराब माफिया रविंद्र सिंह सिकरवार एक साल के लिए जिला बदर

मुरैना के बड़े शराब माफिया को जिला बदर किया गया है. कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश में जौरा निवासी रविंद्र सिंह सिकरवार को 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद जौरा थाना पुलिस ने तत्काल रविंद्र सिंह सिकरवार को गिरफ्तार कर राजस्थान क्षेत्र की सीमा में छोड़ दिया.

Liquor mafia Ravindra Singh Sikarwar district Badar for one year  in Morena
शराब माफिया रविंद्र सिंह सिकरवार
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:09 PM IST

मुरैना : जिले में जहरीली शराब कांड से 25 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शायद जाग गया है. सीएम शिवराज सिंह के शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस मिलकर अपराधी-तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में मुरैना के जौरा इलाके के रविन्द्र सिंह सिकरवार जो बड़ा शराब माफिया है उसे कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है. जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं. हालांकि रविंद्र सिकरवार कांग्रेस में पूर्व जिला महामंत्री के पद पर भी रह चुका है.

आरोपी रविंद्र सिकरवार आदतन अपराधी

उप पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के अनुसार रविंद्र सिंह सिकरवार आदतन अपराधी है. जिसके चलते इसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है. हालांकि रविंद्र सिंह सिकरवार पूर्व में कांग्रेस में पदाधिकारी के पद पर भी रह चुका है. जिसके चलते ये साफ जाहिर है कि राजनैतिक संरक्षण के चलते शराब माफिया जिले में लगातार फल फूल रहा है.

सीएम के आदेश के बाद अब पुलिस हरकत में

शराब से जुड़े माफियाओं पर शिकंजा अब प्रशासन लगातार कस रहा है. हालांकि ये भी नजर आ रहा है कि शराब माफियाओं पर जिस तरह से अब कार्रवाई हो रही है इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं इन शराब माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है. कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश में जोरा निवासी रविंद्र सिंह सिकरवार को 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद जौरा थाना पुलिस ने तत्काल रविंद्र सिंह सिकरवार को गिरफ्तार कर राजस्थान क्षेत्र की सीमा में छोड़ दिया. वहीं रविंद्र सिंह सिकरवार को हिदायत भी दी गई है कि एक साल तक वो मुरैना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर, और श्योपुर जिले में भी नहीं आए नहीं तो जेल भेज दिया जाएगा. रविंद्र सिंह सिकरवार लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा था.

मुरैना : जिले में जहरीली शराब कांड से 25 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शायद जाग गया है. सीएम शिवराज सिंह के शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस मिलकर अपराधी-तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में मुरैना के जौरा इलाके के रविन्द्र सिंह सिकरवार जो बड़ा शराब माफिया है उसे कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है. जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं. हालांकि रविंद्र सिकरवार कांग्रेस में पूर्व जिला महामंत्री के पद पर भी रह चुका है.

आरोपी रविंद्र सिकरवार आदतन अपराधी

उप पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के अनुसार रविंद्र सिंह सिकरवार आदतन अपराधी है. जिसके चलते इसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है. हालांकि रविंद्र सिंह सिकरवार पूर्व में कांग्रेस में पदाधिकारी के पद पर भी रह चुका है. जिसके चलते ये साफ जाहिर है कि राजनैतिक संरक्षण के चलते शराब माफिया जिले में लगातार फल फूल रहा है.

सीएम के आदेश के बाद अब पुलिस हरकत में

शराब से जुड़े माफियाओं पर शिकंजा अब प्रशासन लगातार कस रहा है. हालांकि ये भी नजर आ रहा है कि शराब माफियाओं पर जिस तरह से अब कार्रवाई हो रही है इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं इन शराब माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है. कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश में जोरा निवासी रविंद्र सिंह सिकरवार को 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद जौरा थाना पुलिस ने तत्काल रविंद्र सिंह सिकरवार को गिरफ्तार कर राजस्थान क्षेत्र की सीमा में छोड़ दिया. वहीं रविंद्र सिंह सिकरवार को हिदायत भी दी गई है कि एक साल तक वो मुरैना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर, और श्योपुर जिले में भी नहीं आए नहीं तो जेल भेज दिया जाएगा. रविंद्र सिंह सिकरवार लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.