मुरैना। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुरैना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पटिया वाले बाबा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय जनता सरकार भरोसे नहीं बल्कि भगवान भरोसे अपना समय काट रही है. वर्तमान समय में प्रदेश का हर नागरिक चाहे किसान हो, युवा हो, बेरोजगार हो या व्यापारी हो, सभी सरकार के भरोसे नहीं बल्कि भगवान से अपने खुशहाल जीवन की उम्मीद लगाए बैठे हैं
कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार कोरोना संक्रमण के दौर में जनता के कल्याण की योजनाओं पर काम नहीं कर रही बल्कि अपनी मनमानी कर रही है और यही सवाल अगर मैं सरकार से पूछूं तो मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराए जाते हैं और अगर मैं सच बोलूं तो मुझे देशद्रोही करार दिया जाता है. कमलनाथ ने कहा के इस समय किसानों को ना तो समर्थन मूल्य मिल रहा है और ना ही उनकी फसल को उचित मूल्य पर खरीदा जा रहा है. उन्हें ग्रेडिंग के नाम पर गुमराह और परेशान किया जा रहा है. इसी तरह प्रदेश का व्यापार चौपट हो चुका है. युवा दर- दर की ठोकर खा रहा है. सरकार ने पिछले 2 साल में जितने रोजगार युवाओं को नहीं दिए उससे ज्यादा युवा बेरोजगार कर दिए.
प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधेरे में-कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करह धाम आश्रम पर पटिया वाले बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधेरे में जा रहा है. युवा रोजगार चाहता है. आज का युवा न कमीशन खोरी से काम कराना चाहता है और ना ही वह किसी दलाली के काम में रुचि रखता है. आज का युवा आधुनिक तकनीकी की योग्यता रखकर नए रोजगार का सृजन करना चाहता है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही और इसी का परिणाम है कि पिछले 2 सालों में सरकार ने जितने रोजगार नहीं दिए उससे कहीं ज्यादा युवा बेरोजगार हो गए.
कमलनाथ का फिर सरकार पर निशाना, कहा- सवाल पूछता हूं तो FIR करते हैं
भगवान के भरोसे हैं युवा, किसान और व्यापारी-कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि कोरोना काल में पूरा प्रदेश सरकार से उम्मीद लगाए था लेकिन सरकार ने जिस तरह जनता के हितों को दरकिनार किया है उससे और वह सरकार से नहीं बल्कि भगवान के भरोसे है. आज का युवा हो, प्रदेश का किसान हो या प्रदेश का व्यापारी हो, सभी वर्ग आज सरकार से नहीं बल्कि भगवान से उम्मीद लगाकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.