मुरैना। बीपीएल परिवारों को राशन के लिए मिलने वाली पात्रता पर्ची का काम लक्ष्य के मुताबिक पूरा करने में जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं, जो काम 25 अगस्त तक पूरा करना था और वह 30 अगस्त तक भी पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए राज्य शासन ने एक बार फिर समय बढ़ाते हुए तीन सितंबर कर दिया और अभी भी 65 फीसदी पर्चियां ऑनलाइन अपडेट हो सकी हैं. राज्य शासन ने पत्ता पर्चियां ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने का अंतिम तिथि सात सितंबर कर दी है. इसके बावजूद अभी भी पात्र हितग्राहियों के साथ हजार आवेदन पोर्टल पर अपडेट करने के लिए लंबित हैं. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए सात निकायों के अधिकारियों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है.
नगर पालिका सबलगढ़ द्वारा 90 फीसदी फील्डिंग का काम पूरा कर लिया गया है. नगर पालिका अंधा द्वारा 89 फीसदी फिटिंग काम पूरा किया गया, नगर परिषद बामोर द्वारा 85 फीसदी कार्य पूरा किया गया, वहीं नगर पंचायत कैलारस द्वारा 80 फीसदी सालों को बीपीएल पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है. नगर पंचायत जौरा द्वारा 77 फीसदी अधिकारियों के पात्रता पर्ची जनरेट करने के लिए नाम फिट किए जा चुके हैं. नगर परिषद पोरसा द्वारा 71 फीसदी कार्य पूर्ण किया गया जनपद पंचायत कैलारस द्वारा 62 फीसदी कार्य पूर्ण किया गया नगर पंचायत पहाड़गढ़ धारा 138 बी और नगर जनपद पंचायत अंबा द्वारा 60 फीसदी काम और किया जा चुका है. दो महीने से चल रहे फील्डिंग के काम को युद्ध स्तर पर किए जाने के बावजूद भी आ सकता 65 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, ऐसे में बाकी 35 फीसदी काम तीन दिन में कैसे पूरा होगा, इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. क्योंकि सात सितंबर को समस्त हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित करने कॉल लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.
मुरैना की 15 स्थानीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्रवार हितग्राहियों के बीपीएल कार्ड पोर्टल पर अपडेट करने थे, जिसका कॉल लक्ष्य 167028 है. जिसमें से अभी तक एक लाख 7 हजार 747 की अपडेट हो सके हैं. जबकि 2 हजार 137 विभागीय अधिकारियों द्वारा सत्यापित करने के लिए लंबित हैं, तो वहीं 57 हजार 144 हितग्राहियों को अभी तक कर्मचारी ट्रेस कर दस्तावेज सत्यापन भी नहीं कर पाए. जबकि अभी तक शासन द्वारा निर्धारित समय को तीन बार बढ़ा दिया गया है. राशन कार्ड फीडिंग मामले में नगर पंचायत झूंपुरा प्रथम स्थान पर है. जिसकी 96 फीसदी फीडिंग पूरी हो चुकी है, तो नगर निगम मुरैना सभी निकायों में फिसड्डी है. नगर निगम क्षेत्र में अभी तक मात्र 41 फीसदी हितग्राहियों के पोर्टल पर राशन कार्ड फीड हो सके हैं.