ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: फिर पुलिस रिमांड पर दो आरोपी

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:12 PM IST

मुरैना जहरीली शराब कांड के तीन आरोपियों को गुरुवार को जौरा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वहीं दो आरोपियों को फिर से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Morena Poisonous liquor case
आरोपियों को फिर से पुलिस रिमांड

मुरैना। जहरीली शराब पीने से जिले में हुई 25 से ज्यादा लोगों की मौत के केस में गुरुवार को आरोपियों की रिमांड पूरी हो गई है. रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जौरा कोर्ट में पेश किया. जहां से जज ने जहरीली शराब बेचने वाला आरोपी कल्ला पंडित को जेल भेजने के आदेश दिए. साथ ही मुख्य आरोपी मुकेश किरार और शराब बनाने वाले सुरेंद्र किरार को फिर से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर बागचीनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.

दो आरोपियों को फिर से पुलिस रिमांड

तह तक जाएगी पुलिस

कोर्ट के आदेश के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए SP सुनील कुमार पांडे ने बताया कि एक बार दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. आरोपियों से लगातार पुछ्ताछ की जा रही है. अब संभावना जाताई जा रही है कि नकली शराब बनाने के बाद उसे कहां-कहां पर बेचा जाता था इसका खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा अवैध शराब बनाने और इस धंधे से जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.

पढ़ें- कोर्ट में पेश किए गए मुरैना शराब कांड के आरोपी, पुलिस को मिली दो दिनों की रिमांड

रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक नकली शराब का ये रैकेट बड़े पैमाने पर फैला हुआ था, जिसके तार आसपास के प्रदेश के इलाकों से भी जुड़े हुए हैं. इससे पहले पुलिस अवैध शराब को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई में खानापूर्ति करती थी. लेकिन अब CM शिवराज ने कड़े निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है.

जानें पूरा मामला

  • मुरैना के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से पहली मौत 11 जनवरी को हुई थी. उसके बाद मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. अब तक मानपुर गांव में 11, छैरा, छिछावली का पूरा, पाहवली, बिलैयापुरा, हड़वासी, महाराजपुरा, मीरपुर और दिमनी में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
  • इस केस में बागचीनी थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसमें पप्पू पंडित, कल्ला पंडित, रामवीर राठौर, प्रदीप राठौर, गिरिराज किरार, राजू किरार और मुकेश किरार शामिल हैं. इनमें से शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार, कल्ला पंडित, प्रदीप राठौर, गिर्राज किरार और राजू किरार को बगचीनी थाना पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है.
  • पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जिले के सबसे बड़े ओपी कैमिकल तस्कर महाराजपुरा निवासी सुरेंद्र किरार और उसके साथी राहुल शर्मा का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस सुरेंद्र किरार और राहुल शर्मा की तलाश में थी. लेकिन सुरेंद्र किरार और कल्ला पंडित ने 25 जनवरी को जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

पढ़ें- मुरैना शराब कांड: इनामी आरोपी ने किया सरेंडर, पूछताछ शुरू

  • कोर्ट ने सुरेंद्र किरार, कल्ला पंडित और मुकेश किरार को 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर बागचीनी थाना पुलिस को सौंपा था. गिरफ्तार किए गए आरोपी पप्पू पंडित, प्रदीप राठौर, गिर्राज किरार और राजू किरार को 25 जनवरी को जेल भेज दिया था. वहीं शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार, ओपी कैमिकल सप्लायर सुरेंद्र किरार और कल्ला पंडित को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.
  • रिमांड पूरी होने के बाद बगचीनी थाना पुलिस ने जौरा कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश किया और तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगी.

10-10 हजार के इनामी 7 आरोपियों में से 6 गिरफ्तार

  • मुकेश किरार (मुख्य आरोपी)
  • रामबीर राठौर
  • पप्पू पंडित
  • गिर्राज किरार
  • राजू किरार
  • प्रदीप राठौर

मुरैना। जहरीली शराब पीने से जिले में हुई 25 से ज्यादा लोगों की मौत के केस में गुरुवार को आरोपियों की रिमांड पूरी हो गई है. रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जौरा कोर्ट में पेश किया. जहां से जज ने जहरीली शराब बेचने वाला आरोपी कल्ला पंडित को जेल भेजने के आदेश दिए. साथ ही मुख्य आरोपी मुकेश किरार और शराब बनाने वाले सुरेंद्र किरार को फिर से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर बागचीनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.

दो आरोपियों को फिर से पुलिस रिमांड

तह तक जाएगी पुलिस

कोर्ट के आदेश के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए SP सुनील कुमार पांडे ने बताया कि एक बार दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. आरोपियों से लगातार पुछ्ताछ की जा रही है. अब संभावना जाताई जा रही है कि नकली शराब बनाने के बाद उसे कहां-कहां पर बेचा जाता था इसका खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा अवैध शराब बनाने और इस धंधे से जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.

पढ़ें- कोर्ट में पेश किए गए मुरैना शराब कांड के आरोपी, पुलिस को मिली दो दिनों की रिमांड

रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक नकली शराब का ये रैकेट बड़े पैमाने पर फैला हुआ था, जिसके तार आसपास के प्रदेश के इलाकों से भी जुड़े हुए हैं. इससे पहले पुलिस अवैध शराब को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई में खानापूर्ति करती थी. लेकिन अब CM शिवराज ने कड़े निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है.

जानें पूरा मामला

  • मुरैना के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से पहली मौत 11 जनवरी को हुई थी. उसके बाद मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. अब तक मानपुर गांव में 11, छैरा, छिछावली का पूरा, पाहवली, बिलैयापुरा, हड़वासी, महाराजपुरा, मीरपुर और दिमनी में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
  • इस केस में बागचीनी थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसमें पप्पू पंडित, कल्ला पंडित, रामवीर राठौर, प्रदीप राठौर, गिरिराज किरार, राजू किरार और मुकेश किरार शामिल हैं. इनमें से शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार, कल्ला पंडित, प्रदीप राठौर, गिर्राज किरार और राजू किरार को बगचीनी थाना पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है.
  • पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जिले के सबसे बड़े ओपी कैमिकल तस्कर महाराजपुरा निवासी सुरेंद्र किरार और उसके साथी राहुल शर्मा का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस सुरेंद्र किरार और राहुल शर्मा की तलाश में थी. लेकिन सुरेंद्र किरार और कल्ला पंडित ने 25 जनवरी को जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

पढ़ें- मुरैना शराब कांड: इनामी आरोपी ने किया सरेंडर, पूछताछ शुरू

  • कोर्ट ने सुरेंद्र किरार, कल्ला पंडित और मुकेश किरार को 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर बागचीनी थाना पुलिस को सौंपा था. गिरफ्तार किए गए आरोपी पप्पू पंडित, प्रदीप राठौर, गिर्राज किरार और राजू किरार को 25 जनवरी को जेल भेज दिया था. वहीं शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार, ओपी कैमिकल सप्लायर सुरेंद्र किरार और कल्ला पंडित को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.
  • रिमांड पूरी होने के बाद बगचीनी थाना पुलिस ने जौरा कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश किया और तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगी.

10-10 हजार के इनामी 7 आरोपियों में से 6 गिरफ्तार

  • मुकेश किरार (मुख्य आरोपी)
  • रामबीर राठौर
  • पप्पू पंडित
  • गिर्राज किरार
  • राजू किरार
  • प्रदीप राठौर
Last Updated : Jan 28, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.