मुरैना। जिले में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पेंडिंग शिकायतों का निराकरण नहीं होने से कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. इसी बीच जब प्रदेश स्तर से सीएम हेल्पलाइन में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की सूची जारी हुई, तो उसमें जौरा के सीईओ गिर्राज शर्मा को पूरे राज्य में तीसरा नंबर दिया गया है.
- राज्य में तीसरे नम्बर पर जनपद सीईओ
जौरा के सीईओ गिर्राज शर्मा को यह उपलब्धि फरवरी महीने में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करने पर मिली है. फरवरी में जौरा से जुड़ी 132 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हुई थी, जिसमें सभी शिकायतों का निराकरण पूरा किया गया है. सीईओ गिर्राज शर्मा ने कहा है कि ये सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक ने तत्परता से काम किया इसलिए ऐसे प्रणाम संभव हुए हैं.
- सीएमएचओ और सिविल सर्जन को भी मिल चुका है नोटिस
23 फरवरी को समीक्षा बैठक में जब कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतें देखी, तो उन्होंने देखा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई शिकायतें सुनी ही नहीं गई हैं, जिसपर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल और सिविल सर्जन डॉ.अशोक गुप्ता को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए थे.
लापरवाही की भेंट चढ़ा CM हेल्पलाइन, अधिकारियों पर लगा जुर्माना
- इन अधिकारियों को मिले थे नोटिस
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं होने पर 16 फरवरी को कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने DFO अमित निगम को कारण बताओ नोटिस दिया था. इसके अलावा कैलारस जनपद सीईओ एपी प्रजापति को भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया था. वहीं आईटीआई प्रिंसिपल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था. कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने साफ कहा था कि जितनी शिकायतें आ रही हैं, उससे ज्यादा का निराकरण हो तभी हालात सुधरेंगे.