मुरैना। जिले में प्रशासन की लचरता का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. मुरैना जिले के जारह गांव में बदमाशों द्वारा व्यापारियों से मारपीट की घटना के बाद से गांव का बाजार पिछले चार दिनों से बंद है. इसके बाद भी पुलिस बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
दुकानदारों ने कांग्रेस विधाय ऐदल सिंह कंसाना पर बदमाशों को संरक्षण देने की बात कही है. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी यह आरोप लगाए हैं. वही कांग्रेस के विधायक ने इसे बीजेपी के नेताओ की साजिश बताया है.
सुमावली विधानसभा के जारह गांव में लगभग 70 से अधिक दुकाने है. पर ये सभी दुकाने चार दिनो से बंद है. दुकानदारों के अनुसार आसपास के कुछ लोग बंदूको की दम पर आकर सामान लेते है और पैसे मांगने पर मारपीट करते है. विधायक का संरक्षण होने के चलते उन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर गांव वालो से बात की और जल्द बदमाशों ना पकडे जाने पर एसपी को ज्ञापन सोंप आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
कांग्रेस विधायक ने आरोपों किया खारिज
कांग्रेस विधायक के अनुसार जारह गांव का मामला पूरी तरह से बीजेपी का द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वहां के ज्यादातर दुकाने बीजेपी नेताओं की है. जिसके चलते वो ये सब झूठा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अब तक इस मामले में एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. जबकि नौ लोगों पर मामला दर्ज है.