ETV Bharat / state

बदमाशों के खौफ में चार दिनों से बंद है इस गांव का बाजार, बीजेपी-कांग्रेस में हो रही सियासत - जारह गांव का बाजार

मुरैना जिले के जारह गांव में बदमाशों का खौफ इस कद है कि गांव का बाजार ही चार दिनों से बंद है. जबकि इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

जारह गांव
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:05 AM IST

मुरैना। जिले में प्रशासन की लचरता का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. मुरैना जिले के जारह गांव में बदमाशों द्वारा व्यापारियों से मारपीट की घटना के बाद से गांव का बाजार पिछले चार दिनों से बंद है. इसके बाद भी पुलिस बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

चार दिनों से बंद है जारह गांव का बाजार

दुकानदारों ने कांग्रेस विधाय ऐदल सिंह कंसाना पर बदमाशों को संरक्षण देने की बात कही है. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी यह आरोप लगाए हैं. वही कांग्रेस के विधायक ने इसे बीजेपी के नेताओ की साजिश बताया है.

सुमावली विधानसभा के जारह गांव में लगभग 70 से अधिक दुकाने है. पर ये सभी दुकाने चार दिनो से बंद है. दुकानदारों के अनुसार आसपास के कुछ लोग बंदूको की दम पर आकर सामान लेते है और पैसे मांगने पर मारपीट करते है. विधायक का संरक्षण होने के चलते उन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर गांव वालो से बात की और जल्द बदमाशों ना पकडे जाने पर एसपी को ज्ञापन सोंप आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

गजराज सिंह, पूर्व बीजेपी विधायक

कांग्रेस विधायक ने आरोपों किया खारिज
कांग्रेस विधायक के अनुसार जारह गांव का मामला पूरी तरह से बीजेपी का द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वहां के ज्यादातर दुकाने बीजेपी नेताओं की है. जिसके चलते वो ये सब झूठा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अब तक इस मामले में एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. जबकि नौ लोगों पर मामला दर्ज है.

ऐदल सिंह कंसाना, कांग्रेस विधायक

मुरैना। जिले में प्रशासन की लचरता का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. मुरैना जिले के जारह गांव में बदमाशों द्वारा व्यापारियों से मारपीट की घटना के बाद से गांव का बाजार पिछले चार दिनों से बंद है. इसके बाद भी पुलिस बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

चार दिनों से बंद है जारह गांव का बाजार

दुकानदारों ने कांग्रेस विधाय ऐदल सिंह कंसाना पर बदमाशों को संरक्षण देने की बात कही है. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी यह आरोप लगाए हैं. वही कांग्रेस के विधायक ने इसे बीजेपी के नेताओ की साजिश बताया है.

सुमावली विधानसभा के जारह गांव में लगभग 70 से अधिक दुकाने है. पर ये सभी दुकाने चार दिनो से बंद है. दुकानदारों के अनुसार आसपास के कुछ लोग बंदूको की दम पर आकर सामान लेते है और पैसे मांगने पर मारपीट करते है. विधायक का संरक्षण होने के चलते उन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर गांव वालो से बात की और जल्द बदमाशों ना पकडे जाने पर एसपी को ज्ञापन सोंप आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

गजराज सिंह, पूर्व बीजेपी विधायक

कांग्रेस विधायक ने आरोपों किया खारिज
कांग्रेस विधायक के अनुसार जारह गांव का मामला पूरी तरह से बीजेपी का द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वहां के ज्यादातर दुकाने बीजेपी नेताओं की है. जिसके चलते वो ये सब झूठा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अब तक इस मामले में एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. जबकि नौ लोगों पर मामला दर्ज है.

ऐदल सिंह कंसाना, कांग्रेस विधायक
Intro:एंकर - मुरैना जिले में बदमाश है मस्त और पुलिस है पस्त,,,जी हां वर्तमान समय के हालातो को देखे तो यही समझ में आता है,वैसे तो कई घटनाएं सामने आ चूकी है पर जारह ग्राम पंचायत का मामला देखे तो साफ होता है कि बदमाषो के हौसलो के आगे पुलिस पूरी तरह से पस्त दिखाई दे रही है। जारह गांव का पूरा बाजार पिछले 4 दिनो से बंद है,,व्यापारीयो के साथ लगातार लूट पाट और मारपीट की घटनाओ के बाद पुलिस कोई कार्रवाही नही कर रही है,,दुकानदारो की माने तो इसमें पूरा संरक्षण कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह का है,,बीजेपी के पूर्व विधायक ने भी वर्तमान विधायक पर आरोप लगाए है,,वही कांग्रेस के विधायक ने इसे बीजेपी के नेताओ की साजिष बताया है।Body:वीओ1 - सुमावली विधानसभा के जारह गांव में लगभग 70 से अधिक दुकाने है,,पर ये सभी दुकाने 4 दिनो से बंद है,,दुकानदारो के अनुसार आसपास के कुछ लोग बंदूको की दम पर आकर सामान लेते है और पैसे मांगने पर मारपीट करते है,,विधायक का संरक्षण होने के चलते उन पर पूलिस भी कार्रवाही नही करती,,,बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर गांव वालो से बात की और जल्द बदमाषो को  ना पकडे जाने पर एसपी को ज्ञापन सोंप आंदोलन करने की चेतावनी दी.

बाइट - गजराज सिंह   ------  पूर्व विधायक बीजेपी

वीओ2 - कांग्रेस विधायक के अनुसार जारह गांव का मामला पूरी तरह से बीजेपी का बनाया हूआ है,,,वहां ज्यादातर दुकाने बीजेपी की है,,जिसके चलते वो ये सब झूठा आरोप लगा रहे है।पर विधायक साहब ये समझ में नही आ रहा है कि फिर पुलिस ने किन 9 आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बाइट - एदल सिंह  ------ विधायक सुमावली। 
Conclusion:वीओ3 - जारह गांव की समस्या अभी की नही है,,पिछले 6 माह से ये समस्या बनी हुई है,,कांग्रेस बीजेपी पर और बीजेपी कांग्रेस पर,आरोप लगा रही है,,पर बडा सवाल यही है कि 4 दिनो से बाजार बंद होने से जो नुकसान इन छोटे दुकानदारो का हो रहा है वो कौन भरेगा,,,ये तो साफ है कि दुकान दारो से लूट पाट हो रही है,,और उन आरोपियो पर पुलिस कार्रवाही नही कर रही है नही तो 3 दिनो में पुलिस मामला दर्ज करने के बाद एक भी आरोपी को ना पकड पाए,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.