ETV Bharat / state

ये चुनाव वफादार और गद्दार के बीच था, जनता ने वफादार को दिया आशीर्वाद- राकेश मावई - मुरैना विधानसभा सीट

मुरैना विधानसभा सीट से जीत के बाद राकेश मावई ने ETV भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की जनता ने वफादार को अपना विश्वास दिया है.

Congress candidate Rakesh Mavai
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:51 PM IST

मुरैना। मुरैना विधानसभा सीट से जीते राकेश मावई ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, ये चुनाव गद्दार और वफादार के बीच था. क्षेत्र की जनता ने वफादार को अपना विश्वास दिया. 'क्षेत्र की जनता का सेवक बनकर मैं उनकी सेवा करूंगा. जनता का बेटा बनकर उनकी सेवा करूंगा. कभी जनता को यह एहसास नहीं होने दूंगा कि, मैं जनता के लिए विधायक हूं'.

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई की खास बातचीत

मुरैना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के राकेश मावई ने अप्रत्याशित बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी शुरू से बढ़त बनाए हुए थी. पहले भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही थी, लेकिन अंतिम पांच चरण की मतगणना में ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी मात्रा में कांग्रेस पार्टी को वोट मिला और सबसे आगे चलने वाली बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया पिछाड़ते चले गए. भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह से कांग्रेस पार्टी के राकेश मावई को 5,751 मतों से जीत मिली. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 53,301 वोट मिले, तो दूसरे स्थान पर रहे भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह को 45,550 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के राम प्रकाश राजोरिया को 43,084 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की जीत, अनुपपुर की जनता का दिया धन्यवाद

जीत के बाद ETV भारत से बात करते हुए राकेश मावई ने कहा कि, 'मैं सदैव जनता का बेटा और सेवक बन कर रहूंगा. कभी अपने विधायक होने का एहसास नहीं होने दूंगा. क्षेत्र में अपराध और अपराधियों को पनपने नहीं दूंगा. मैंने यह वादा बिहारी जी महाराज मंदिर शहर के व्यापारी वर्ग से किया था और मैं उसे पूरा करने के लिए सदैव शहर के नागरिकों के साथ खड़ा रहूंगा'.

राकेश मावई ने मुख्य चुनावी मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि, 'ये चुनाव बिकाऊ और टिकाऊ के बीच था. यह चुनाव गद्दार और वफादार के बीच था. जनता ने टिकाऊ और वफादार को अपना विश्वास देकर सिद्ध किया कि, जनता बिकाऊ लोगों को पसंद नहीं करती'.

मुरैना। मुरैना विधानसभा सीट से जीते राकेश मावई ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, ये चुनाव गद्दार और वफादार के बीच था. क्षेत्र की जनता ने वफादार को अपना विश्वास दिया. 'क्षेत्र की जनता का सेवक बनकर मैं उनकी सेवा करूंगा. जनता का बेटा बनकर उनकी सेवा करूंगा. कभी जनता को यह एहसास नहीं होने दूंगा कि, मैं जनता के लिए विधायक हूं'.

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई की खास बातचीत

मुरैना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के राकेश मावई ने अप्रत्याशित बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी शुरू से बढ़त बनाए हुए थी. पहले भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही थी, लेकिन अंतिम पांच चरण की मतगणना में ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी मात्रा में कांग्रेस पार्टी को वोट मिला और सबसे आगे चलने वाली बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया पिछाड़ते चले गए. भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह से कांग्रेस पार्टी के राकेश मावई को 5,751 मतों से जीत मिली. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 53,301 वोट मिले, तो दूसरे स्थान पर रहे भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह को 45,550 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के राम प्रकाश राजोरिया को 43,084 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की जीत, अनुपपुर की जनता का दिया धन्यवाद

जीत के बाद ETV भारत से बात करते हुए राकेश मावई ने कहा कि, 'मैं सदैव जनता का बेटा और सेवक बन कर रहूंगा. कभी अपने विधायक होने का एहसास नहीं होने दूंगा. क्षेत्र में अपराध और अपराधियों को पनपने नहीं दूंगा. मैंने यह वादा बिहारी जी महाराज मंदिर शहर के व्यापारी वर्ग से किया था और मैं उसे पूरा करने के लिए सदैव शहर के नागरिकों के साथ खड़ा रहूंगा'.

राकेश मावई ने मुख्य चुनावी मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि, 'ये चुनाव बिकाऊ और टिकाऊ के बीच था. यह चुनाव गद्दार और वफादार के बीच था. जनता ने टिकाऊ और वफादार को अपना विश्वास देकर सिद्ध किया कि, जनता बिकाऊ लोगों को पसंद नहीं करती'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.