मुरैना। अम्बाह नगर पालिका ने जयेश्वर महादेव मेले में अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया, इस आयोजन में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उतरप्रदेश, राजस्थान से भी खिलाड़ी भाग लेने आए. इस दंगल में महिला कुश्ती ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा बटोरा.
हरियाणा की महिला पहलवानों ने ना सिर्फ महिलाओं के साथ कुश्ती के दांव लगाए बल्कि पुरुषों को भी कुश्ती में धूल चटाई. इन खिलाड़ियों में कई नेशनल स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी शामिल रहे. दंगल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया, जिसमें डीएसपी सहित तीन टीआई और 10 थानेदार को मिलाकर 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे.
हरियाणा में कुश्ती को लेकर महिलाएं बहुत आगे आ रही हैं. हरियाणा की सरकार भी इन पहलवानों को प्रोत्साहित कर रही है, यहां आई महिला पहलवानों ने सरकारों से गुजारिश की कि वो भी अपने अपने राज्य में लड़कियों को आगे लाएं. महिला पहलवानों ने स्थानीय स्तर पर कुश्ती को लेकर उत्साह की तारीफ भी की. उन्होंने चंबल में लड़कियों को कुश्ती में आगे ना लाने की बात पर परिजनों से बेटियों को मौका देने की अपील की ताकि अगली उनका मुकाबला चंबल की लड़कियों से हो सके.
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं सिमरन ने भी माना कि सरकारों का पूरी तरह से सपोर्ट मिले तो लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं. हरियाणा सरकार को छोड़कर इस ओर बाकी सरकारों का ध्यान नहीं है. हालांकि, अब धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं.
दंगल को लेकर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं. डीएसपी सहित 100 पुलिसकर्मी दंगल की सुरक्षा में तैनात है. दंगल में जिस तरह से महिला पहलवानों के साथ नेशनल स्तर के खिलाड़ी भी इसमें शामिल हुए हैं.