ETV Bharat / state

Lumpy virus : MP के कई जिलों में लंपी वायरस का कहर, इंदौर में 81 पशु संक्रमित और एक की मौत, मुरैना में गौरक्षकों ने किया चक्काजाम - People jammed road in Morena

इन दिनों लंपी वायरस का कहर हर तरफ फैला है. राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में तेजी से पैर पसार रहे लंपी वायरस का संक्रमण अब इंदौर में भी तेज हो गया है. 81 पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने सभी के सैंपल भोपाल स्थित राज्य की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे हैं.Indore Lumpy virus, Lumpy virus infection spread in Indore, 81 animals infected to Lumpy virus

Lumpy virus
लंपी वायरस
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:09 PM IST

इंदौर। राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में तेजी से पैर पसार रहे लंपी वायरस का संक्रमण अब इंदौर में भी तेज हो गया है. यहां 81 पशुओं में इस संक्रमण का पता चला है, जिसमें बीते दिन ही एक गाय की मौत हो गई. इधर इंदौर जिला प्रशासन समेत पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में पशुओं को वैक्सीनेशन देने का अभियान शुरू किया है. मुरैना में लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश के आाइसोलेशन वार्ड बनाने और इलाज की सुविधा देने की मांग को लेकर चंबल गोरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बीमार गोवंश को पशु चिकित्सालय के सामने रखकर एमएस राेड पर डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया. जाम लगने से एमएस रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. Indore Lumpy virus, Lumpy virus infection spread in Indore, 81 animals infected to Lumpy virus

सैंपल भोपाल स्थित वायरोलॉजी लैब भेजे गए: संक्रमित पशुओं के लिए अलग से आइसोलेशन क्षेत्र बनाए जा रहे हैं, दरअसल हाल ही में देपालपुर समेत उज्जैन, मंदसौर, नीमच, नागदा और खाचरोद आदि इलाकों में संक्रमण का पता चला था. जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हुई थी. इस बीच अब उज्जैन से लगे सीमावर्ती इलाकों समेत इंदौर के देपालपुर क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. यहां पूर्व में 3 पशुओं की मौत हुई थी, इसके बाद अब इंदौर के अन्य क्षेत्रों में भी इस संक्रमण का शिकार बड़ी संख्या में पशु हो रहे हैं. इस बीच 81 पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने सभी के सैंपल भोपाल स्थित राज्य की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे हैं.

इंदौर में लंपी का कहर

MP Lumpy Virus: राजस्थान से सटे ग्वालियर चंबल अंचल में फैला वायरस, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट

600 पशुओं को रोज टीके लगाने का लक्ष्य: डॉक्टरों के मुताबिक शहर में 600 पशुओं को रोज टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं संक्रमित पशुओं से अन्य स्वास्थ्य पशुओं में संक्रमण न फैले इसके लिए पशुओंं के आइसोलेशन क्षेत्र बनाए जा रहे हैं. जिससे कि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके, फिलहाल जिले में 7500 पशुओंं का टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि शेष पशुओं को अगले एक माह में टीके लगा दिए जाएंगे. इधर इंदौर जिला प्रशासन ने पशुओं के लिए टीके खरीदने की राशि जारी कर दी है.

मुरैना में गौरक्षकों का चक्काजाम

मुरैना में लंपी वायरस को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम: मुरैना में गल्लामंडी में बीमार एक गाेवंश को इलाज के लिए चंबल गोरक्षा समिति के पदाधिकारी पशु अस्पताल लेकर आए. गोरक्षकों को इस पर गुस्सा आ रहा था कि नगर निगम को सूचना देने के बाद अफसरों ने गाेवंश को वेटेरनरी हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए गाड़ी सुलभ नहीं कराई. पशु चिकित्सक को मौके पर इलाज के लिए कॉल किया लेकिन डॉक्टर भी नहीं पहुंचा. इसलिए गोरक्षकों ने गंभीर बीमार गोवंश को वेटेरनरी हॉस्पीटल के सामने एमएस रोड पर रख दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया. ट्रेफिक जाम के हालात बनते देख उप संचालक पशु चिकित्सा डा.आरके त्यागी सहित स्टाफ बाहर आये और बीमार गोवंश का सड़क पर ही इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान गोवंश की मौत हो गई. इधर जाम की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेन्द्र जादौन भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जाम खुलवाने के प्रयास किए लेकिन प्रदर्शनकारी ने उनकी एक नहीं सुनी.

विरोध प्रदर्शन पर आमादा गोरक्षकों ने डेढ़ घंटे नगर निगम मुर्दाबाद और पशु अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाए. गोरक्षक हेमू पंडित का कहना था कि जिले में लंपी वायरस ने अपने पैर पसार लिए है, लेकिन प्रशासन कोई धयान नहीं दे रहा है. पशु अस्पताल ने हासई मेवदा में आइसोलेशन वार्ड शुरू करने की बात कही थी. वहां दाे दिन पहले बीमार 3 गाेवंश भेजे गए, आज वहां ताला लगा है. इधर, चक्काजाम के कारण एमएस रोड पर ट्रेफिक प्रभावित हुआ तो कोतवाल ने आयुक्त नगर निगम संजीव कुमार जैन और तहसीलदार अजय शर्मा को मौके पर बुला लिया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में लंपी वायरस से बीमार गोवंश के लिए आइसोलेशन वार्ड शुरू किया जाएगा.

Indore Lumpy virus
लोगों ने किया चक्काजाम

सीहोर में लंपी का कहर: सीहरो में पशुओं की लंपी वायरस को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में पशु मेले तथा पशु हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं का परिवहन प्रतिबंधित किया गया है. अन्य जिलों, राज्यों से सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 16 सितम्बर 2022 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा. प्रभावशील अवधि में आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान धारा 188 कार्रवाई की जाएगी.Indore Lumpy virus, Lumpy virus infection spread in Indore, 81 animals infected to Lumpy virus, morena Lumpy virus, sehore Lumpy virus

इंदौर। राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में तेजी से पैर पसार रहे लंपी वायरस का संक्रमण अब इंदौर में भी तेज हो गया है. यहां 81 पशुओं में इस संक्रमण का पता चला है, जिसमें बीते दिन ही एक गाय की मौत हो गई. इधर इंदौर जिला प्रशासन समेत पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में पशुओं को वैक्सीनेशन देने का अभियान शुरू किया है. मुरैना में लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश के आाइसोलेशन वार्ड बनाने और इलाज की सुविधा देने की मांग को लेकर चंबल गोरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बीमार गोवंश को पशु चिकित्सालय के सामने रखकर एमएस राेड पर डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया. जाम लगने से एमएस रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. Indore Lumpy virus, Lumpy virus infection spread in Indore, 81 animals infected to Lumpy virus

सैंपल भोपाल स्थित वायरोलॉजी लैब भेजे गए: संक्रमित पशुओं के लिए अलग से आइसोलेशन क्षेत्र बनाए जा रहे हैं, दरअसल हाल ही में देपालपुर समेत उज्जैन, मंदसौर, नीमच, नागदा और खाचरोद आदि इलाकों में संक्रमण का पता चला था. जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हुई थी. इस बीच अब उज्जैन से लगे सीमावर्ती इलाकों समेत इंदौर के देपालपुर क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. यहां पूर्व में 3 पशुओं की मौत हुई थी, इसके बाद अब इंदौर के अन्य क्षेत्रों में भी इस संक्रमण का शिकार बड़ी संख्या में पशु हो रहे हैं. इस बीच 81 पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने सभी के सैंपल भोपाल स्थित राज्य की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे हैं.

इंदौर में लंपी का कहर

MP Lumpy Virus: राजस्थान से सटे ग्वालियर चंबल अंचल में फैला वायरस, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट

600 पशुओं को रोज टीके लगाने का लक्ष्य: डॉक्टरों के मुताबिक शहर में 600 पशुओं को रोज टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं संक्रमित पशुओं से अन्य स्वास्थ्य पशुओं में संक्रमण न फैले इसके लिए पशुओंं के आइसोलेशन क्षेत्र बनाए जा रहे हैं. जिससे कि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके, फिलहाल जिले में 7500 पशुओंं का टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि शेष पशुओं को अगले एक माह में टीके लगा दिए जाएंगे. इधर इंदौर जिला प्रशासन ने पशुओं के लिए टीके खरीदने की राशि जारी कर दी है.

मुरैना में गौरक्षकों का चक्काजाम

मुरैना में लंपी वायरस को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम: मुरैना में गल्लामंडी में बीमार एक गाेवंश को इलाज के लिए चंबल गोरक्षा समिति के पदाधिकारी पशु अस्पताल लेकर आए. गोरक्षकों को इस पर गुस्सा आ रहा था कि नगर निगम को सूचना देने के बाद अफसरों ने गाेवंश को वेटेरनरी हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए गाड़ी सुलभ नहीं कराई. पशु चिकित्सक को मौके पर इलाज के लिए कॉल किया लेकिन डॉक्टर भी नहीं पहुंचा. इसलिए गोरक्षकों ने गंभीर बीमार गोवंश को वेटेरनरी हॉस्पीटल के सामने एमएस रोड पर रख दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया. ट्रेफिक जाम के हालात बनते देख उप संचालक पशु चिकित्सा डा.आरके त्यागी सहित स्टाफ बाहर आये और बीमार गोवंश का सड़क पर ही इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान गोवंश की मौत हो गई. इधर जाम की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेन्द्र जादौन भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जाम खुलवाने के प्रयास किए लेकिन प्रदर्शनकारी ने उनकी एक नहीं सुनी.

विरोध प्रदर्शन पर आमादा गोरक्षकों ने डेढ़ घंटे नगर निगम मुर्दाबाद और पशु अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाए. गोरक्षक हेमू पंडित का कहना था कि जिले में लंपी वायरस ने अपने पैर पसार लिए है, लेकिन प्रशासन कोई धयान नहीं दे रहा है. पशु अस्पताल ने हासई मेवदा में आइसोलेशन वार्ड शुरू करने की बात कही थी. वहां दाे दिन पहले बीमार 3 गाेवंश भेजे गए, आज वहां ताला लगा है. इधर, चक्काजाम के कारण एमएस रोड पर ट्रेफिक प्रभावित हुआ तो कोतवाल ने आयुक्त नगर निगम संजीव कुमार जैन और तहसीलदार अजय शर्मा को मौके पर बुला लिया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में लंपी वायरस से बीमार गोवंश के लिए आइसोलेशन वार्ड शुरू किया जाएगा.

Indore Lumpy virus
लोगों ने किया चक्काजाम

सीहोर में लंपी का कहर: सीहरो में पशुओं की लंपी वायरस को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में पशु मेले तथा पशु हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं का परिवहन प्रतिबंधित किया गया है. अन्य जिलों, राज्यों से सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 16 सितम्बर 2022 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा. प्रभावशील अवधि में आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान धारा 188 कार्रवाई की जाएगी.Indore Lumpy virus, Lumpy virus infection spread in Indore, 81 animals infected to Lumpy virus, morena Lumpy virus, sehore Lumpy virus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.