मुरैना। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लेकिन चंबल में रेत माफिया बेखौफ होकर रेत का खनन भी करा रहे हैं और परिवहन भी. रेत माफिया खुले आम अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं. वहीं पुलिस की भी इस पर पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों वाहन शहर के इस्लामपुरा इलाके से गुजर रहे थे.
शहर में रेत बेचने के लिए कंटेनमेंट एरिया में पहुंचे अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाकर पुलिस ने इनका पीछा किया. लेकिन ट्रैक्टर चालक रुकने की बजाय वाहन समेत तेजी से भागने लगे. इस दौरान सड़क पर लगे बेरिकेड्स भी उड़ा दिए. हालांकि पुलिस ने दोनों दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इस दौरान एक ड्राइवर ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाया. दूसरा वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
कोतवाली पुलिस ने रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली और पकड़े गए चालक को वन विभाग के सुपर्द कर दिया है. वन विभाग ने आरोपी पर मामला दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया है. कोरोना काल और लॉकडाउन के बावजूद भी रेत का दिन-दहाड़े हो रहा अवैध खनन और परिवहन, प्रशासन के सामने चुनौती बन गया है.