मुरैना। जिले के जौरा में तहसील चौराहे पर बने सविता सेन समाज के मंदिर से हनुमानजी की प्राचीन मूर्ति चोरी हो गई. मामले में सविता सेन समाज ने अनुविभागीय अधिकारी जौरा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंदिर की भूमि पर किए गये अतिक्रमण को हटाने की भी मांग की गई.
व्यवस्थापकों के मुताबिक यह घटना मंदिर के पट खुलने के बाद यानी सुबह 5:30 बजे के बाद घटित हुई. मंदिर के पट खोलने वाले युवक पप्पू ने बताया कि सुबह जब मंदिर के पट खोले गए उस समय हनुमान जी की मूर्ति स्थान पर थी.
चोरी की गई हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा काफी पुरानी बताई गई है. वहीं पुलिस ने सविता सेन समाज के दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.