ETV Bharat / state

जहां- जहां प्रियंका और सचिन निकलेंगे, वहां- वहां कांग्रेस का सूपड़ा होगा साफ: नरोत्तम मिश्रा

उपचुनाव में प्रचार की कमान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सौंपे जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मिश्रा का कहना है कि, मध्यप्रदेश में प्रियंका और सचिन से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, साथ ही उनका कहना है कि, जहां- जहां प्रियंका और सचिन निकलेंगे, वहां- वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जाएगा.

Priyanka Gandhi- Sachin Pilot
प्रियंका गांधी- सचिन पायलट
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:48 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश की सत्ता खोने के बाद कांग्रेस उपचुनाव जीतने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने जनसंपर्क और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार की कमान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सौंपी गई है, उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. जिसको लेकर बीजेपी चुटकी ले रही है.

नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

इसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर से कांग्रेस पर तंज कसा है. मिश्रा का कहना है कि, प्रियंका गांधी जहां भी चुनाव प्रचार करने जाती हैं, वहां पर बीजेपी को जीत मिलती है. अगर वो मध्यप्रदेश में आती हैं, तो मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ही जीतेगी. उदाहरण देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी प्रचार के लिए गई थीं, जहां से कांग्रेस के युवराज यानी राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, जो की वो हार गए. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी प्रभारी थी, तो उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों की क्या स्थिति रही, सबके सामने है. मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जहां-जहां प्रियंका गांधी और सचिन पायलट निकलेंगे, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जाएगा.


पढ़ें : सचिन पायलट पर सियासत: बीजेपी बोली- चंबल आकर बताना कांग्रेस ने क्यों छीना डिप्टी सीएम का पद


हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, हम दोनों नेताओं का मध्य प्रदेश में स्वागत करते हैं. उपचुनाव जीतने का दावा करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि, 'कांग्रेसियों ने दावा कर- कर के तो सरकार हाथ से निकाल दी. मध्यप्रदेश में वोटों की बात करें तो, भारतीय जनता पार्टी के ही कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे. हालांकि पांच-सात सीटों पर कांग्रेस बीजेपी से आगे रही थी, लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार को संभाल नहीं पाए. अब क्या सरकार बनाएंगे, बनी- बनाई बिगाड़ दी, तो अब बना कर भी क्या करेंगे'.

मुरैना। मध्यप्रदेश की सत्ता खोने के बाद कांग्रेस उपचुनाव जीतने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने जनसंपर्क और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार की कमान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सौंपी गई है, उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. जिसको लेकर बीजेपी चुटकी ले रही है.

नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

इसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर से कांग्रेस पर तंज कसा है. मिश्रा का कहना है कि, प्रियंका गांधी जहां भी चुनाव प्रचार करने जाती हैं, वहां पर बीजेपी को जीत मिलती है. अगर वो मध्यप्रदेश में आती हैं, तो मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ही जीतेगी. उदाहरण देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी प्रचार के लिए गई थीं, जहां से कांग्रेस के युवराज यानी राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, जो की वो हार गए. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी प्रभारी थी, तो उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों की क्या स्थिति रही, सबके सामने है. मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जहां-जहां प्रियंका गांधी और सचिन पायलट निकलेंगे, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जाएगा.


पढ़ें : सचिन पायलट पर सियासत: बीजेपी बोली- चंबल आकर बताना कांग्रेस ने क्यों छीना डिप्टी सीएम का पद


हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, हम दोनों नेताओं का मध्य प्रदेश में स्वागत करते हैं. उपचुनाव जीतने का दावा करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि, 'कांग्रेसियों ने दावा कर- कर के तो सरकार हाथ से निकाल दी. मध्यप्रदेश में वोटों की बात करें तो, भारतीय जनता पार्टी के ही कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे. हालांकि पांच-सात सीटों पर कांग्रेस बीजेपी से आगे रही थी, लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार को संभाल नहीं पाए. अब क्या सरकार बनाएंगे, बनी- बनाई बिगाड़ दी, तो अब बना कर भी क्या करेंगे'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.