मुरैना। जिले के पोरसा थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष महावीर जैन के खिलाफ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज कराया है. पोरसा थाना पुलिस ने भाजपा नेता राकेश उपाध्याय की शिकायत पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर जैन पर धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया है.
व्यापर मंडल अध्यक्ष पर FIR
भाजपा नेता राकेश उपाध्याय और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह गुप्ता ने पोरसा थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को बताया कि 28 मई को व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर जैन ने, फेसबुक पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जोकि एक राष्ट्रीय नेता की छवि को धूमिल करने वाला है. वहीं इससे उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं भी आहत हुई हैं. उनके इस काम से सदभाव बिगड़ सकता है. इसलिए महावीर जैन पर मामला दर्ज किया जाए. पोरसा थाना पुलिस ने भाजपा नेता राकेश उपाध्याय के लेटर पैड पर आए आवेदन के आधार पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर जैन के खिलाफ धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया है.
भाजपा वालों ने मुझे भी बना दिया नेता
इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर जैन का कहना है कि फेसबुक पर हरिओम यादव नाम के किसी व्यक्ति ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ पोस्ट डाली थी. उसी पोस्ट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़कर मैंने भी अपनी प्रतिक्रिया लिख दी थी. अगर लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यदि अपराध है, तो भाजपा के राज में मुझे ये अपराध और उसकी सजा मंजूर है. बताया जा रहा है कि महावीर जैन के खिलाफ मामला दर्ज होने पर जैन का कहना था कि FIR कराने से भाजपा नेताओं ने मुझे भी नेता बना दिया है.