मुरैना। समर्थन मूल्य पर खरीफ की फसल को बेचने के लिए सरकार तीन बार आदेश बदल चुकी है, लेकिन अभी तक खरीदी चालू नहीं हो सकी है. मुरैना जिले के 19609 किसान अपनी उपज बेचने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों के चालू होने का इंतजार कर रहे हैं. उधर सरकार भी मानकों के अनुरुप फसल खरीदने की बात कर रही है.
समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए मुरैना जिले से 19609 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया था. खरीफ फसल की पंजीयन में 14151 किसानों ने बाजरे का पंजीयन कराया 720 किसानों ने धान का 14 किसानों ने ज्वार 93 सोयाबीन कराया था.
8 नवंबर से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य खरीद के चालू ना होने के कारण 18 नवंबर से खरीद शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे, जो 24नवंबर तक भी शुरु नहीं हो पाएं हैं. वहीं शासन f1u मानकों के अनुरूप फल खरीदने के लिए खरीदी केंद्र पर नियुक्ति करने की बात कर रहा है.