मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के कुम्हेरी गांव में देर रात दूध कारोबारी के घर से 60 हजार रुपए नगद, 22 तोला सोने के जेवरात और 500 ग्राम चांदी के जेवरात चुराकर आरोपी फरार हो गए. चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक दिन पहले ही कोल्हू डाडा गांव में बदमाशों ने 5 घरों से 50 लाख से अधिक का सामान उड़ा दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन पुलिस अब तक एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.
![Morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7732645_846_7732645_1592891907189.png)
कुम्हेरी गांव निवासी दूध कारोबारी अमर तिवारी के घर से सटे मंदिर की दीवार से बदमाशों ने रात को घर में प्रवेश किया और करीब 12 लाख का सामान चुरा ले गए, जब सुबह आंख खुली तब घर वालों को पता चला कि घर में चोरी हो गई है. कमरों में बक्से खुले मिले और सारा सामान बिखरा था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.