ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस लीक होने से लगी आग, एक ही घर के पांच लोग झुलसे - fire while cooking in morena

मुरैना जिले के बड़फरा गांव में खाना बनाते समय अचानक गैस लीक होने से आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए.

आग लगने से पांच लोग झुलसे
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 1:16 AM IST

मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के बड़फरा गांव में रविवार की देर शाम को खाना बनाते समय अचानक गैस लीक हो गई और आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आग की चपेट में तीन बच्चे भी आए हैं.

आग लगने से पांच लोग झुलसे

गांव में लाल सिंह सखवार की बेटी सुदामा घर में गैस पर खाना बना रही थी. पास में ही घर के बच्चे 12 वर्षीय नारायणी, 5 वर्षीय रितिक सखवार,1 साल की गुड़िया खाना खा रहे थे. अचानक चूल्हे से गैस लीक होने से आग लग गई है. आग से तीनों बच्चे आग से बुरी तरह से झुलस गए. बच्चों को झुलसा देख रितिक के पिता सोनू सखवार ने बच्चों को बचाने की कोशिश की कोशिश की. इस दौरान सोनू सखवार भी झुलस गए.

सभी झुलसे हुए लोगों को अम्बाह अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जहां पर बर्न यूनिट में भर्ती कर उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक एक बच्चे की हालत गंभीर है.

मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के बड़फरा गांव में रविवार की देर शाम को खाना बनाते समय अचानक गैस लीक हो गई और आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आग की चपेट में तीन बच्चे भी आए हैं.

आग लगने से पांच लोग झुलसे

गांव में लाल सिंह सखवार की बेटी सुदामा घर में गैस पर खाना बना रही थी. पास में ही घर के बच्चे 12 वर्षीय नारायणी, 5 वर्षीय रितिक सखवार,1 साल की गुड़िया खाना खा रहे थे. अचानक चूल्हे से गैस लीक होने से आग लग गई है. आग से तीनों बच्चे आग से बुरी तरह से झुलस गए. बच्चों को झुलसा देख रितिक के पिता सोनू सखवार ने बच्चों को बचाने की कोशिश की कोशिश की. इस दौरान सोनू सखवार भी झुलस गए.

सभी झुलसे हुए लोगों को अम्बाह अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जहां पर बर्न यूनिट में भर्ती कर उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक एक बच्चे की हालत गंभीर है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के बड़फरा गांव में रविवार की देर शाम को खाना बनाते समय अचानक गैस लीक हो गई और लेजम में आग लग गई। आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।घायलों में 2 बच्चे भी है।


Body:वीओ - बड़फरा गाँव मे लाल सिंह सखवार की 20 वर्षीय बेटी सुदामा घर मे गैस पर खाना बना रही थी। पास में ही घर के बच्चे 12 वर्षीय नारायणी, 5 वर्षीय रितिक सखवार,1 साल की गुड़िया खाना खा रहे थे।अचानक चूल्हे से गैस की लेजम निकल गई और उसमें आग लग गई।आग को लगता देख और बच्चों को उसमें घिरता देख रितिक के पिताजी सोनू सखवार पहुंचे। बच्चों को बचाते समय सोनू भी झुलस गए व सोनू की बहन सुदामा भी झुलस गई झुलसे तीनों बच्चों व सोनू को इलाज के लिए तुरंत अम्बाह अस्पताल ले जाया गया।वहां से डॉक्टरों ने सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां पर बर्न यूनिट में भर्ती कर उनका उपचार चल रहा है डॉक्टर के मुताबिक दोनो बच्चों में से छोटे बच्चे की हालत गंभीर है। आग लगता देख लाल सिंह के पड़ोसी एकत्रित हो गए और काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया जिससे घर में आग लगने से बच गई।जानकारी मिलते ही अम्बाह थाने की पुलिस बड़फरा गाँव पहुंच गई।


Conclusion:बाइट1 - अमरकांत - परिजन
बाइट2 - घंसू सखवार - परिजन
बाइट3 - डॉ.राहुल गुप्ता - जिला अस्पताल मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.