ETV Bharat / state

मुरैना: धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर की गई ऑन स्पॉट चालानी कार्रवाई - Corona cases increased in Morena

मुरैना में लगभग 30 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर लोगों को धारा 144 का पालन करने की समझाइश दी गई है. मुरैना में मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच चुकी है, लेकिन पिछले 20 दिनों से लगातार मुरैना शहर में लगे कर्फ्यू में आवश्यक जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रशासन ने किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी.

chalan action in morena
मुरैना में चालानी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:37 PM IST

मुरैना। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमों के बावजूद मुरैना में अनावश्यक रूप से आने जाने वाले लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. जिसके तहत मुरैना में लगभग 30 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर लोगों को धारा 144 का पालन करने की समझाइश दी है.

मुरैना में ऑन स्पॉट चालानी कार्रवाई

मुरैना जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुरैना में मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच चुकी है, लेकिन पिछले 20 दिनों से लगातार मुरैना शहर में लगे कर्फ्यू में आवश्यक जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रशासन ने किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इस दौरान अनावश्यक रूप से शहर में बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन बना हुआ था, जिससे धारा 144 का खुला उल्लंघन हो रहा था.

यातायात पुलिस में शहर कोतवाली और स्टेशन रोड थाना पुलिस के सहयोग से नगर निगम के मदाखलत दस्ते के साथ मिलकर संयुक्त रूप से धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की. इस दौरान यातायात पुलिस ने 30 हजार से अधिक राशि के चालान काटे. ताकि लोग धारा 144 का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से शहर में न निकलें और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित किया जा सके.

मुरैना। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमों के बावजूद मुरैना में अनावश्यक रूप से आने जाने वाले लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. जिसके तहत मुरैना में लगभग 30 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर लोगों को धारा 144 का पालन करने की समझाइश दी है.

मुरैना में ऑन स्पॉट चालानी कार्रवाई

मुरैना जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुरैना में मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच चुकी है, लेकिन पिछले 20 दिनों से लगातार मुरैना शहर में लगे कर्फ्यू में आवश्यक जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रशासन ने किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इस दौरान अनावश्यक रूप से शहर में बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन बना हुआ था, जिससे धारा 144 का खुला उल्लंघन हो रहा था.

यातायात पुलिस में शहर कोतवाली और स्टेशन रोड थाना पुलिस के सहयोग से नगर निगम के मदाखलत दस्ते के साथ मिलकर संयुक्त रूप से धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की. इस दौरान यातायात पुलिस ने 30 हजार से अधिक राशि के चालान काटे. ताकि लोग धारा 144 का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से शहर में न निकलें और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.