ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कंगना रनौत को बताया BJP का एजेंट

मुरैना में किसान महापंचायत में शामिल होने सबलगढ़ पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कंगना रनौत को बीजेपी का एजेंट बता दिया.

Jayawardhan Singh
जयवर्धन सिंह
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:18 PM IST

मुरैना: पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए सबलगढ़ पहुंचे, यहां उन्होंने कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन किया. वहीं बैतूल में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की शूटिंग के दौरान कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के मामले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कंगना भाजपा की एजेंट हैं, इससे ज्यादा उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा.

जयवर्धन सिंह ने कंगना को बताया बीजेपी का एजेंट

महापंचायत में शामिल हुए जयवर्धन सिंह

सबलगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय कृषि बिल को किसान विरोधी बताया और कहा कि जब तक ये बिल वापस नहीं लिए जाते तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. जयवर्धन सिंह ने कहा कि पिछले साल जनवरी महीने में कृषि मंडियों ने 12 करोड़ का व्यापार किया था, इस बार मंडियों को 3 करोड़ का घाटा हुआ है, यह सब कृषि बिल के कारण ही हुआ है.

'कांग्रेस के साथ हैं किसान'

वहीं जब जयवर्धन से पूछा गया कि कांग्रेस हजारों ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करने वाली थी, लेकिन नहीं गई. इस सवाल को जयवर्धन सिंह टाल गए और कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी योजना को गिनाते रहे. उन्होंने कहा कि देश में महापंचायत की शुरुआत हो चुकी है, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के बाद अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में महापंचायत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ किसान हैं.

'कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट'

वहीं बैतूल में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की शूटिंग का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट हैं, इससे ज्यादा मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.

मध्य प्रदेश: कंगना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

पुलिस ने चलाई थी लाठियां

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंच रहे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की.

मुरैना: पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए सबलगढ़ पहुंचे, यहां उन्होंने कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन किया. वहीं बैतूल में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की शूटिंग के दौरान कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के मामले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कंगना भाजपा की एजेंट हैं, इससे ज्यादा उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा.

जयवर्धन सिंह ने कंगना को बताया बीजेपी का एजेंट

महापंचायत में शामिल हुए जयवर्धन सिंह

सबलगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय कृषि बिल को किसान विरोधी बताया और कहा कि जब तक ये बिल वापस नहीं लिए जाते तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. जयवर्धन सिंह ने कहा कि पिछले साल जनवरी महीने में कृषि मंडियों ने 12 करोड़ का व्यापार किया था, इस बार मंडियों को 3 करोड़ का घाटा हुआ है, यह सब कृषि बिल के कारण ही हुआ है.

'कांग्रेस के साथ हैं किसान'

वहीं जब जयवर्धन से पूछा गया कि कांग्रेस हजारों ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करने वाली थी, लेकिन नहीं गई. इस सवाल को जयवर्धन सिंह टाल गए और कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी योजना को गिनाते रहे. उन्होंने कहा कि देश में महापंचायत की शुरुआत हो चुकी है, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के बाद अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में महापंचायत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ किसान हैं.

'कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट'

वहीं बैतूल में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की शूटिंग का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट हैं, इससे ज्यादा मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.

मध्य प्रदेश: कंगना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

पुलिस ने चलाई थी लाठियां

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंच रहे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.