मुरैना। ग्वालियर चंबल अंचल में सभी नदियां उफान पर होन के कारण बड़े-बड़े पेड़ भी बाढ़ में बह गए है. इन पेड़ों की लकड़ियों के लिए मुरैना में युवक बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है. बच्चों के बाढ़ में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारी-बारी पांच युवक बहती हुई लकड़ियों को पकड़ने के लिए बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है. वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ में बहकर आ रही लकड़ियों को एक व्यक्ति किनारे लगा रहा है.
मुरैना जिले के है दोनों वीडियो
जानकारी के अनुसार यह वीडियो मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव के पास का है. यहां प्रशासन की अभी तक कोई टीम नहीं पहुंची है. इसी के चलते गांव के कुछ युवक चंबल नदी के पास जाकर मौत को दावत दे रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो पोरसा क्षेत्र का है, जिसमें एक व्यक्ति चंबल नदी में बहकर आ रही लकड़ियों को जान जौखिम में डालकर किनारे ला रहा है.
Flood in Madhya Pradesh: 'सिंध' की तबाही में फंसे 250 लोगों का Rescue करने पहुंची Indian Army
नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
पिछले दिनों नदी में नहाने गए तीन युवक नदी में डूब गए थे. जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. इस समय चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन इसके बावजूद भी युवक लकड़ी के लिए मौत को दावत दे रहे है. इस लापरवाही में सबसे अधिक लापरवाही जिला प्रशासन की देखी जा सकती है, क्योंकि जिला प्रशासन इस लापरवाही को नजरअंदाज कर रखी है.