मुरैना। जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, पड़ोस के युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी, उसके बाद उसके शव को कमरे में बंद कर आरोपी फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
सीसीटीवी के आधार पर खुलासा
मुरैना जिले में दर्जी का काम करने वाले युवक की 5 वर्षीय बेटी सुबह 7 बजे अपने पिता से 10 रुपये लेकर गली में ही किराना की दुकान से 10 रुपये के टोस्ट खरीदने गई थी, इसके बाद मासूम डेढ़ घंटे तक घर नहीं पहुंची, बेटी के लापता होने से पूरा परिवार परेशान था. परिजनों ने दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, तो गांव का ही छोटू तोमर नाम का शख्स अपने घर ले जाते दिखा.
बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म
छोटू तोमर का घर बालिका के घर के पास ही है, जब मोहल्ले वाले इकट्ठा होकर छोटू के घर पहुंचे, तो घर पर ताला लगा हुआ था, ग्रामीणों ने मिढैला गांव से दूसरी चाबी मंगवाकर घर का ताला खोला, तो पीछे के कमरे में बालिका साड़ी से बंधी हुई थी, साथ ही मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ था, बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन मुरैना जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुष्कर्म पीड़िता BSF के जवान की पत्नी ने की आत्महत्या
आरोपी छोटू तोमर फरार
मुरैना में नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ललित शाक्यवार, एएसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. अम्बाह इलाके में हुई मासूम बच्ची की हत्या ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, पड़ोस में ही रहने वाले युवक पर इस बच्ची की हत्या करने का शक है.