ETV Bharat / state

महिला एसडीओ पर फायरिंग, टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के दौरान हुआ हमला - Firing on female SDO in Morena

शनिवार को वन विभाग की दो टीमें रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे 3 पर कार्रवाई कर रही थी. जब चंबल अभ्यारण देवरी की अधीक्षिका श्रध्दा पांढरे अपनी टीम के साथ रेत के टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने का प्रयास किया.

महिला एसडीओ पर फायरिंग
Firing on female SDO in Morena
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:55 PM IST

मुरैना। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं, कि लगातार रेत माफिया वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देखने को मिला. शनिवार को वन विभाग की दो टीमें रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे 3 पर कार्रवाई कर रही थी. जब चंबल अभ्यारण देवरी की अधीक्षिका श्रध्दा पांढरे अपनी टीम के साथ रेत के टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने का प्रयास किया, तो रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम को देखकर अधीक्षिका की गाड़ी पर फायरिंग कर हमला कर दिया, उसके बाद रेत माफियाओ ने वन विभाग के डंपर में टक्कर मारते हुए फरार हो गए. इस मामले में वन विभाग की अधीक्षिका ने डीएफओ और सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. जिस पर से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

महिला एसडीओ पर फायरिंग

वन विभाग की महिला एसडीओ पर रेत माफिया ने किया हमला

शनिवार को चंबल राजघाट किनारे से अवैध रेत का उत्खनन करके एक ट्रैक्टर-ट्राॅली रेत का परिवहन कर मुरैना की ओर आ रहा था. देवरी घड़ियाल केंद्र के पास घड़ियाल सेंक्चुरी की अधीक्षिका (एसडीओ) श्रद्धा पांढरे टीम के साथ पहले से मौजूद थीं. तेज रफ्तार में जा रहे रेत के इस ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा एसडीओ की टीम ने शुरू कर दिया. सेंक्चुरी की टीम ने आरटीओ वैरियर और वन चौकी के बीच सोलंकी पेट्रोल पंप के पास अवैध चंबल रेत के ट्रैक्टर-ट्राॅली को रोक लिया.

Firing on female SDO in Morena
महिला एसडीओ पर फायरिंग

पति ने एंबुलेंस को 'बंधक' बनाया: 10 घंटे से लगा रहा था गुहार, पत्नी को ले जाना है अस्पताल

गाड़ी पर दागी गोली

इसी दौरान तेज रफ्तार में रेत माफिया का खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली आया और मौके पर वन विभाग के खड़े डंपर में टक्कर मारी. वन विभाग की टीम कुछ समझ पाती, इससे पहले ही ट्रैक्टर पर सवार एक माफिया ने कट्टा निकाला और एसडीओ श्रद्धा पांढरे की गाड़ी पर एक गोली दाग दी. फायरिंग से बचने के लिए एसडीओ और वनकर्मी अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए और रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भाग गए. इस घटना की लिखित शिकायत एसडीओ श्रद्धा ने डीएफओ अमित निकम को की है।अमित निकम ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है।एसडीओ ने रेत माफिया पर मामला दर्ज करने के लिए सिविल लाइन थाने में भी आवेदन दिया है।महिला एसडीओ का कहना है कि आज तो बाल बाल बच गए रेत माफिया ने तो गोली मारने के लिए चलाई अगर छिपने का प्रयास नही करते तो किसी की जान भी जा सकती थी.

मुरैना। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं, कि लगातार रेत माफिया वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देखने को मिला. शनिवार को वन विभाग की दो टीमें रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे 3 पर कार्रवाई कर रही थी. जब चंबल अभ्यारण देवरी की अधीक्षिका श्रध्दा पांढरे अपनी टीम के साथ रेत के टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने का प्रयास किया, तो रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम को देखकर अधीक्षिका की गाड़ी पर फायरिंग कर हमला कर दिया, उसके बाद रेत माफियाओ ने वन विभाग के डंपर में टक्कर मारते हुए फरार हो गए. इस मामले में वन विभाग की अधीक्षिका ने डीएफओ और सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. जिस पर से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

महिला एसडीओ पर फायरिंग

वन विभाग की महिला एसडीओ पर रेत माफिया ने किया हमला

शनिवार को चंबल राजघाट किनारे से अवैध रेत का उत्खनन करके एक ट्रैक्टर-ट्राॅली रेत का परिवहन कर मुरैना की ओर आ रहा था. देवरी घड़ियाल केंद्र के पास घड़ियाल सेंक्चुरी की अधीक्षिका (एसडीओ) श्रद्धा पांढरे टीम के साथ पहले से मौजूद थीं. तेज रफ्तार में जा रहे रेत के इस ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा एसडीओ की टीम ने शुरू कर दिया. सेंक्चुरी की टीम ने आरटीओ वैरियर और वन चौकी के बीच सोलंकी पेट्रोल पंप के पास अवैध चंबल रेत के ट्रैक्टर-ट्राॅली को रोक लिया.

Firing on female SDO in Morena
महिला एसडीओ पर फायरिंग

पति ने एंबुलेंस को 'बंधक' बनाया: 10 घंटे से लगा रहा था गुहार, पत्नी को ले जाना है अस्पताल

गाड़ी पर दागी गोली

इसी दौरान तेज रफ्तार में रेत माफिया का खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली आया और मौके पर वन विभाग के खड़े डंपर में टक्कर मारी. वन विभाग की टीम कुछ समझ पाती, इससे पहले ही ट्रैक्टर पर सवार एक माफिया ने कट्टा निकाला और एसडीओ श्रद्धा पांढरे की गाड़ी पर एक गोली दाग दी. फायरिंग से बचने के लिए एसडीओ और वनकर्मी अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए और रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भाग गए. इस घटना की लिखित शिकायत एसडीओ श्रद्धा ने डीएफओ अमित निकम को की है।अमित निकम ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है।एसडीओ ने रेत माफिया पर मामला दर्ज करने के लिए सिविल लाइन थाने में भी आवेदन दिया है।महिला एसडीओ का कहना है कि आज तो बाल बाल बच गए रेत माफिया ने तो गोली मारने के लिए चलाई अगर छिपने का प्रयास नही करते तो किसी की जान भी जा सकती थी.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.