मुरैना। जिले में कोरोना की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है, बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस ने शहर में कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया, जहां बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के चालान काटे गए. मुरैना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में तीन जुलाई से कर्फ्यू लगाया है. इस समय मुरैना पुलिस कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने में लगी है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने साफ तौर पर निर्देश जारी कर दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बेवजह सड़कों पर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों पर पुलिस ने चलानी कार्रवाई की. ये सभी लोग बेवजह सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे, कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे. पुलिस ने लोगों को मौके पर पकड़ कर उनके खिलाफ चालान काटे और लोगों को बेवजह न घूमने की हिदायद भी दी. यही वजह है कि जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग पार्टियां बनाकर सर्चिंग बढ़ाकर लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दी है.