ETV Bharat / state

फर्टिलाइजर कंपनी ने किसानों को दिया नकली खाद, फसल हुई बर्बाद, किसान पहुंचे थाने

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:45 PM IST

ग्वालियर के हरिचंद बसई गांव के किसानों को सुरोठिया बायोफर्टिलाइजर्स कंपनी ने एक लाख का नकली खाद बेच दिया, जिससे किसानों की फसल और पैसा बर्बाद हो गया. अब इसकी शिकायत किसानों ने सिविल लाइन थाने में की है.

Fertilizer company gave fake manure to farmers in harichand basai village gwalior
किसानों के बेचा नकली खाद

मुरैना। जिले के हरिचंद बसई गांव में किसानों के साथ फर्टिलाइजर कंपनी के ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग कंपनी ने किसानों को लगभग एक लाख रुपए की खराब खाद बेच दी, जिसको अपनी फसल में डालने के बाद उनकी फसलें बर्बाद हो गई. इसकी शिकायत लेकर सभी किसान सिविल लाइन थाना पहुंचे.

किसानों के बेचा नकली खाद

किसानों के अनुसार 28 सितंबर को ग्वालियर की सुरोठिया बायो फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी के लोग डीएपी खाद बेचने गांव आए थे. जहां पर धरतीपुत्र के नाम का डीएपी खाद किसानों को बेचा गया था. कंपनी ने किसानों को अपने जाल में फंसाने के लिए छ: बोरी खाद खरीदने पर एक बोरी मुफ्त देने का लालच दिया था.

कंपनी ने किसानों को खाद खरीदने की रसीद भी दी थी. जिस खेत में इस नकली खाद का उपयोग किया गया है उस खेत में फसल ही नहीं हुई है. किसानों ने इस खाद को गेहूं और सरसों की बोवनी से पहले अपने खेतों में डाला था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर किसानों को जांच करने का आश्वासन दिया है.

मुरैना। जिले के हरिचंद बसई गांव में किसानों के साथ फर्टिलाइजर कंपनी के ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग कंपनी ने किसानों को लगभग एक लाख रुपए की खराब खाद बेच दी, जिसको अपनी फसल में डालने के बाद उनकी फसलें बर्बाद हो गई. इसकी शिकायत लेकर सभी किसान सिविल लाइन थाना पहुंचे.

किसानों के बेचा नकली खाद

किसानों के अनुसार 28 सितंबर को ग्वालियर की सुरोठिया बायो फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी के लोग डीएपी खाद बेचने गांव आए थे. जहां पर धरतीपुत्र के नाम का डीएपी खाद किसानों को बेचा गया था. कंपनी ने किसानों को अपने जाल में फंसाने के लिए छ: बोरी खाद खरीदने पर एक बोरी मुफ्त देने का लालच दिया था.

कंपनी ने किसानों को खाद खरीदने की रसीद भी दी थी. जिस खेत में इस नकली खाद का उपयोग किया गया है उस खेत में फसल ही नहीं हुई है. किसानों ने इस खाद को गेहूं और सरसों की बोवनी से पहले अपने खेतों में डाला था. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर किसानों को जांच करने का आश्वासन दिया है.

Intro:एंकर - ग्वालियर की एक फर्टिलाइजर्स कंपनी द्वारा मुरैना जिले के हरिचंद बसई गाँव आधा दर्जन से अधिक किसानों को नकली डीएपी खाद थमाकर 1 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है।किसानों की 109 बीघा फसल बर्बाद हो गई है,गेहूं व सरसों की फसल में बोवनी से पूर्व खाद डाला गया था।ठगी का शिकार हुए किसान आज शिकायत करने सिविल लाइन थाने पर पहुंचे।


Body:वीओ - हरिचंद बसई गाँव के किसानों के अनुसार 28 सितंबर को सुरोठिया बायो फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ग्वालियर की कंपनी के लोग एक गाड़ी में डीएपी खाद भरकर हरिचंद बसई गाँव आये थे।जहां पर धरतीपुत्र के नाम का डीएपी खाद किसानों को बेचा गया।कंपनी ने किसानों को अपने जाल में फंसाने के लिए 6 बोरी खाद खरीदने पर एक बोरी मुफ्त देने का लालच दिया।इस प्रकार 11 सौ रुपए प्रति बोरी के हिसाब से किसी 14 किसी ने 17 किसी ने 18 बोरी खरीद ली।कंपनी ने किसानों को खाद खरीदने की रसीद भी दी है,जिन खेतों में यह नकली खाद का उपयोग किया गया है।उन खेतों में फसल ही नहीं हुगी।किसानों ने इस खाद को गेंहूं व सरसों की बोवनी से पूर्व अपने खेतों में डाला था।इस खाद के डालने से कुछ खेतों में गेहूं व सरसों की फसल नही हुगी।कुछ खेतों में उगी तो फसल बढ़ी नही।किसानों की लाखों रुपए की सरसों व गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।ठगी के शिकार हुए एक दर्जन से अधिक किसान इसकी शिकायत करने सिविल लाइन थाने पहुंचे।

बाइट1 - सुरेन्द्र सिकरवार - किसान हरिचंद बसई
बाइट2 - कल्यान सिंह - किसान हरिचंद बसई।


वीओ2 - नकली खाद के मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि जो किसान शिकायत करने आये है उन किसानों से आवेदन ले लिया है।जिसकी जांच करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


बाइट3 - कुशल भदौरिया - थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना।


Conclusion:इन किसानों ने खरीदा खाद

किसान ---- खाद की बारी ------ रुपए
1,- उदयभान -- 16 बोरी ------ 15200
2,- ब्रजमोहन -- 12 बोरी ----- 13200
3,- पंकज शर्मा -- 07 बोरी --- 7700
4,- यशपाल --- 07 बोरी --- 7700
5,- अशोक --- 07 बोरी --- 7700
6,- कल्यान सिंह - 18 बोरी -- 19800
7,- सुरेन्द्र ---- 12 बोरी --- 13200
8, - पुष्पा ----- 18 बोरी ---- 19800
इनके अलावा ओर भी किसान है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.