मुरैना| घबराहट की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीज माया देवी शर्मा की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला के पीएम की अनुशंसा पर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बानमौर निवासी देवेंद्र शर्मा शनिवार की देर शाम अपनी मां माया देवी शर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां माया देवी ने डॉक्टर को घबराहट होने की शिकायत बताई और महिला के पैरों पर सूजन भी थी. इस हाल में डॉक्टर ने महिला मरीज को फीमेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर दिया. नर्स ने सबसे पहले उन्हें सीफोटैक्सिम इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी घबराहट और बढ़ गई. नर्स ने इसके बाद में डायक्लोफेनिक सोडियम और पेनटॉप इंजेक्शन भी माया देवी को लगा दिया. 3 इंजेक्शन लगने के बाद महिला मरीज हाथ पैर पटकने लगी. महिला के बेटे ने ऑन ड्यूटी नर्स से कहा कि उनकी मां की तबीयत बिगड़ रही है वह वार्ड में चल कर देख ले और डॉक्टर को दिखा दे. आधे घंटे की मिन्नत के बाद ना तो नर्स महिला को देखने पहुंची और ना ही डॉक्टर.
जिसके बाद मरीज मायादेवी ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने लापरवाही को लेकर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सिविल सर्जन से मिलकर परिजनों को समझाया. जिला अस्पताल में लापरवाही के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.