ETV Bharat / state

किसानों ने रैली निकालकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी - मुरैना में किसानों की रैली

मुरैना के सबलगढ़ तहसील में DRDO प्रोजेक्ट के लिए चंबल किनारे की जमीन आवंटित करने के विरोध में 10 गांवो के किसानों ने रैली नेकालकर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सैंपा.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:25 PM IST

मुरैना। सबलगढ़ तहसील के बंधरेंटा गांव के पास DRDO प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित की गई है. जमीन को वन विभाग को दिए जाने के विरोध में 10 गांव के किसान सड़कों पर उतर आए हैं. एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने शहर की सड़कों पर रैली निकालकर न्यू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

किसान सभा एवं संघर्ष समिति के बैनर तले एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारी अशोक तिवारी के के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक किसान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के झंडे हाथ मे लेकर सबसे पहले शहीद स्मारक के पास एकत्रित हुए और उसके बाद नारेबाजी और रैली निकालकर हाइवे स्थित न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी की उसके बाद ज्ञापन सौंपा.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

10 गांवों के किसान कर रहे विरोध

डीआरडीओ को जो जमीन आवंटित की गई है, उसमें से 600 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है. वन विभाग की जमीन DRDO प्रोजेक्ट में जाने के बाद, राजस्व विभाग ने करीब 600 हेक्टेयर जमीन बंधरेंटा गांव के पास चंबल नदी किनारे बीहड़ों में वन विभाग को आवंटित कर दी गई है. इसी जमीन को वन विभाग को देने का विरोध मदनपुरा,अटार,खेरो,देव लालपुरा,डिगवार,खिरकारी, रहू,रेमजा का पुरा गांव सहित अन्य गांवों के किसान विरोध कर रहे हैं.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

बीहड़ की जमीन जाने के बाद किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे

मध्य प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि वन विभाग को बीहड़ों की जो जमीन दी गई है. उस पर 10 गांवों के 1000 से अधिक किसान परिवार सालों से खेती कर रहे हैं. उद्योग धंधे नहीं होने से इन किसान परिवारों की आजीविका इसी जमीन से चल रही है, इस जमीन को वन विभाग को आवंटित किए जाने से सभी किसान परिवार विस्थापित होकर भुखमरी के शिकार हो जाएंगे.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

किसानों दी चेतावनी

ज्ञापन देने आए किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर ये जमीन वन विभाग को दी गई तो आगामी 23 फरवरी को सबलगढ़ तहसील में किसानों का एक बड़ा आंदोलन होगा.

मुरैना। सबलगढ़ तहसील के बंधरेंटा गांव के पास DRDO प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित की गई है. जमीन को वन विभाग को दिए जाने के विरोध में 10 गांव के किसान सड़कों पर उतर आए हैं. एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने शहर की सड़कों पर रैली निकालकर न्यू कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

किसान सभा एवं संघर्ष समिति के बैनर तले एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारी अशोक तिवारी के के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक किसान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के झंडे हाथ मे लेकर सबसे पहले शहीद स्मारक के पास एकत्रित हुए और उसके बाद नारेबाजी और रैली निकालकर हाइवे स्थित न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी की उसके बाद ज्ञापन सौंपा.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

10 गांवों के किसान कर रहे विरोध

डीआरडीओ को जो जमीन आवंटित की गई है, उसमें से 600 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है. वन विभाग की जमीन DRDO प्रोजेक्ट में जाने के बाद, राजस्व विभाग ने करीब 600 हेक्टेयर जमीन बंधरेंटा गांव के पास चंबल नदी किनारे बीहड़ों में वन विभाग को आवंटित कर दी गई है. इसी जमीन को वन विभाग को देने का विरोध मदनपुरा,अटार,खेरो,देव लालपुरा,डिगवार,खिरकारी, रहू,रेमजा का पुरा गांव सहित अन्य गांवों के किसान विरोध कर रहे हैं.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

बीहड़ की जमीन जाने के बाद किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे

मध्य प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि वन विभाग को बीहड़ों की जो जमीन दी गई है. उस पर 10 गांवों के 1000 से अधिक किसान परिवार सालों से खेती कर रहे हैं. उद्योग धंधे नहीं होने से इन किसान परिवारों की आजीविका इसी जमीन से चल रही है, इस जमीन को वन विभाग को आवंटित किए जाने से सभी किसान परिवार विस्थापित होकर भुखमरी के शिकार हो जाएंगे.

Farmers submit memorandum to name of CM with rally in Morena
किसानों की रैली

किसानों दी चेतावनी

ज्ञापन देने आए किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर ये जमीन वन विभाग को दी गई तो आगामी 23 फरवरी को सबलगढ़ तहसील में किसानों का एक बड़ा आंदोलन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.