मुरैना। मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा किसानों की सरसों की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर आज मांग दिवस मनाया गया. इस मौके पर लगभग आधा सैकड़ा गांवों के किसानों ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जिले के सबलगढ़, कैलारस और जौरा तहसील मुख्यालयों के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लेकर सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी मांग रखी.
किसानों की मांग है कि समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी तत्काल शुरू की जाए, जिसको लेकर पोस्टर पर स्लोगन लिखे हुए थे. साथ ही उनकी मांग थी कि किसानों से खरीदी जाने वाली फसल का भुगतान 7 दिवस के अंदर किया जाए. किसानों की इस मांग दिवस में उनके बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.