मुरैना। कोचिंग से लौट रही 8 साल की नाबालिग बालिका के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है, आरोपी को परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. पोरसा थाना पुलिस ने अपहरणकर्ता सद्दाम के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक अंबाह कस्बे में रहने वाला एक युवक कोचिंग से लौट रही दो बालिकाओं को टॉफी खिलाने के बहाने अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था. जब बालिकाओं ने उनके साथ जाने से इनकार किया, तो जबरन उसे ले जाने लगा, बालिका चिल्लाने लगी. वहीं 6 साल की दूसरी बालिका दौड़कर अपने परिजनों के पास गई और घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से मोहल्ले से दूर आरोपी को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया.
पोरसा थाना पुलिस ने दोनों बहनों की बयान और परिजनों की शिकायत पर अपहरणकर्ता सद्दाम के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.