मुरैना। बिजली कंपनी ने बकायादारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार के दिन बिजली विभाग की टीम सहायक यंत्री विकास वर्मा के नेतृत्व में चंबल कॉलोनी और न्यू हाउसिंग कॉलोनी पहुंची. वहां पर टीम ने सरकारी आवासों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए.
आचार संहिता लगते ही पुलिस और प्रशासन सख्त हो गई है. इसी के साथ बिजली कंपनी का रवैया भी कड़ा हो गया है. सरकारी आवासों में रह रहे कर्मचारी और अधिकारियों पर 10 हजार से लेकर 3 लाख रुपए बकाया है. जो लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं. चंबल कॉलोनी के नए पार्क में लगी हाई मास्ट जो बिना कनेक्शन के जल रही थी, बिजली कंपनी की टीम ने उसका भी कनेक्शन काट दिया.
सहायक यंत्री की मानें तो सरकारी आवास में रह रहे कर्मचारी और अधिकारियों पर लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए बकाया है. इस तरह कनेक्शन काटने की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.