ETV Bharat / state

पुलिस के सामने हुई तोड़फोड़, बेबस देखती रह गई पुलिस - मुरैना

मुरैना में पुलिस के सामने एक कुछ लोगों ने टायर की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें कई लोग घायल हो गए लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई.

पुलिस के सामने हुई पैसों को लेकर तोड़फोड़
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 3:00 PM IST

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 हजार रुपये को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ लड़कों ने टायर की दुकान पर तोड़फोड़ की. जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए. खास बात ये कि ये पूरा घटना क्रम डायल 100 पुलिस के सामने हुआ. पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के सामने हुई तोड़फोड़

क्या है पूरा मामला
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट के पास जैना टायर्स के संचालक विपुल जैन ने 2 महीने पहले दौरावाली गांव के रामनिवास गुर्जर को ट्रैक्टर के दो टायर 33,500 में बेचे थे, लेकिन टायरों में कट लग. टायर गारंटी पीरियड में होने पर रामनिवास अपने साथी जंडेल सिंह और अन्य साथियों के साथ टायर बदलने के लिए दुकान पर पहुंचा. गारंटी होने पर दुकानदार विपुल जैन ने दोनों टायर बदल दिए और इसके एवज में उनको 24,500 रुपए वापस कर दिए.

पैसों की मांग को लेकर मारपीट
विपुल जैन के मुताबिक रामनिवास 5 हजार रुपए और मांग रहा था, जिस पर ग्राहक रामनिवास और विपुल जैन के बीच बहस हो गई. अतरिक्त पैसे न देने पर रामनिवास ने अपने अन्य साथियों के साथ दुकानदार से मारपीट की. जिसमें विपुल के दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही पिता को भी चोटें आई हैं.

बेबस देखती रही पुलिस
चौकाने वाली बात ये है कि ये पूरा घटना क्रम डायल 100 पुलिस जवानों के सामने हुआ, क्योंकि उनकी संख्या अधिक थी इसलिए पुलिस कुछ नही कर सकी. बताया जा रहा है कि टायर बदलने वाले रेत का अवैध कारोबार करते हैं. दुकानदार के मुताबिक झगड़े के दौरान 42 हजार कीमत के तीन टायर और गल्ले से 10 हजार रुपए आरोपी ले गए.

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 हजार रुपये को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ लड़कों ने टायर की दुकान पर तोड़फोड़ की. जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए. खास बात ये कि ये पूरा घटना क्रम डायल 100 पुलिस के सामने हुआ. पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के सामने हुई तोड़फोड़

क्या है पूरा मामला
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट के पास जैना टायर्स के संचालक विपुल जैन ने 2 महीने पहले दौरावाली गांव के रामनिवास गुर्जर को ट्रैक्टर के दो टायर 33,500 में बेचे थे, लेकिन टायरों में कट लग. टायर गारंटी पीरियड में होने पर रामनिवास अपने साथी जंडेल सिंह और अन्य साथियों के साथ टायर बदलने के लिए दुकान पर पहुंचा. गारंटी होने पर दुकानदार विपुल जैन ने दोनों टायर बदल दिए और इसके एवज में उनको 24,500 रुपए वापस कर दिए.

पैसों की मांग को लेकर मारपीट
विपुल जैन के मुताबिक रामनिवास 5 हजार रुपए और मांग रहा था, जिस पर ग्राहक रामनिवास और विपुल जैन के बीच बहस हो गई. अतरिक्त पैसे न देने पर रामनिवास ने अपने अन्य साथियों के साथ दुकानदार से मारपीट की. जिसमें विपुल के दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही पिता को भी चोटें आई हैं.

बेबस देखती रही पुलिस
चौकाने वाली बात ये है कि ये पूरा घटना क्रम डायल 100 पुलिस जवानों के सामने हुआ, क्योंकि उनकी संख्या अधिक थी इसलिए पुलिस कुछ नही कर सकी. बताया जा रहा है कि टायर बदलने वाले रेत का अवैध कारोबार करते हैं. दुकानदार के मुताबिक झगड़े के दौरान 42 हजार कीमत के तीन टायर और गल्ले से 10 हजार रुपए आरोपी ले गए.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मौजूद जैना टायर की दुकान पर शुक्रवार की देर शाम एक युवक टायर में कट लगने पर गारंटी में वापस करने आए। जिस पर दुकानदार ने टायरों को वापस लेकर गारंटी के तौर पर पैसे वापस कर दिए। लेकिन युवक ने एक्स्ट्रा 5 हजार रुपए की मांग की जिनके ना देने देने पर युवक नेअपने एक दर्जन साथियों को बुलाकर दुकान में तोड़फोड़ कर दी और जिसमें पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए।खास बात ये की ये पूरा घटना क्रम 100 डायल पुलिस के सामने हुआ।दुकानदार के अनुसार झगड़े के दौरान 42 हजार रुपए कीमत कें तीन टायर और गल्ले से 10 हजार रुपए नगद ले गए। झगड़े में दुकानदार के दोस्त को गंभीर चोटें आई है।सिविल लाइन थाना पुलिस ने 2 नामजद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।


Body:वीओ - न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट के पास जैना टायर्स के संचालक विपुल जैन ने 2 माह पूर्व दौरावाली गांव निवासी रामनिवास गुर्जर को ट्रैक्टर के दो टायर 33.500 में बेचे थे। लेकिन टायरों में कट लग गया जिस पर गारंटी पीरियड होने पर रामनिवास अपने साथी जंडेल सिंह सहित अन्य साथियों के साथ टायर बदलने के लिए आज देर शाम दुकान पार पहुंचा। गारंटी होने पर दुकानदार विपुल जैन ने दोनों टायर बदल दिए और इसके एवज में उनको 24.500 रुपए वापस कर दिए। विपुल जैन के मुताबिक रामनिवास 5 हजार रुपए अतिरिक्त मांग रहा था। जिस पर ग्राहक रामनिवास व विपुल जैन के बीच बहुत देर तक बहस होती रही। झगड़ा होने के अनुमान को देख दुकानदार ने फोन करके 100डायल को बुला लिया। अतरिक्त रुपए न देने पर रामनिवास ने अपने अन्य साथियों के साथ दुकानदार की मारपीट शुरू कर दी। दुकानदार विपुल के पिता आरके जैन व दोस्त भूपेन्द्र सिंह मौजूद होने पर बीचबचाव करने पर उनकी भी मारपीट कर दी।जिसमें विपुल के दोस्त सुमावली निवासी भूपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही पिता को भी चोटें आई है। चौकाने वाली बात ये है ये पूरा घटना क्रम 100डायल पुलिस जवानों के सामने हुआ। क्योंकि उनकी संख्या अधिक थी इसलिए 100डायल के जवान कुछ न कर सके। बताया जा रहा है कि टायर बदलने वाले रेत का अवैध कारोबार करते है।दुकानदार विपुल जैन के मुताबिक झगड़े के दौरान 42 हजार कीमत के तीन टायर व गल्ले से 10 हजार रुपए ले गए। बाइट1 - विपुल जैन - दुकानदार मुरैना।


Conclusion:वीओ2 - इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि टायर बदलने को लेकर झगड़ा हुआ है।लेकिन लूटपाट जैसी कोई घटना नही हुई है। पुलिस के सामने पीटने वाली बात पर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस के पहुचने पर बड़ा घटना क्रम से रुक गया।लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नही की पुलिस के सामने बदमाशों ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मारपीट कर थी और दुकान में तोड़फोड़ के साथ साथ लूटपाट भी कर ले गए।हालांकि पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।और उनको जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। बाइट2 - कुशल सिंह भदौरिया - थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना मुरैना।
Last Updated : Nov 16, 2019, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.