मुरैना। कैलारस तहसील में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां अज्ञात व्यक्ति का शव शहर के बीचोबीच 3 घंटे तक पड़ा रहा. लेकिन सूचना दिए जाने के भी उस शव को हटाने के लिए 3 घंटे तक कोई नहीं पहुंचा. अज्ञात की मौत कैसे हुई, इस बात की कोई जानकारी नहीं है, घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में अनदेखी की है. इस बजह से मृतक का शव घंटों पर सड़क पर पड़ा रहा. शव के घंटों सड़क पर पड़े रहने के मामले में प्रशासनिक अधिकारी दावा कर रहे हैं कि, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और उस शव को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया गया था.
मृतक की मौत कैसे हुई है, यह पीएम होने के बाद पता चलेगा, अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मृतक के पैर में एक घांव था शायद उसी की वजह से उसकी मौत हुई है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि, क्या इंसान के अंदर इंसानियत पूरी तरह से मर चुकी है की प्रशासन की अनदेखी के चलते यह सव 3 घंटे तक मक्खियों के बीच में पड़ा रहा और प्रशासन को इस बात की जानकारी होते हुए भी कोई नहीं पहुंचा.