मुरैना। बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई बांधों पर पानी ऊपर से बहने लगा है, तो नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बीच लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. सिहोनियां क्षेत्र के मई गांव में नदी पर बने रपटे पर पानी ऊपर से बह रहा है, बच्चे और युवा डैम में नहा रहे हैं, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
नदी पर बने रपटे पर पानी आ गया है, लेकिन स्थानीय युवा खतरे से अनजान होकर अपनी जान जोखिम में डालकर यहां नहा रहे हैं. यहां सुरक्षा के तक के कोई इंतजाम नहीं हैं और न ही प्रशासन ने यहां लोगों को अलर्ट किया है. जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.