मुरैना। जौरा विधानसभा क्षेत्र के कैलारस कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर काले झंडे लहराते हुए सिंधिया वापस जाओ के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ता आम सभा स्थल पर पहुंच पाते उससे पहले ही पुलिस के जवानों ने उन्हें चौड़ा खरंजा के पास एमएस रोड पर गिरफ्तार कर लिया.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया कैलारस कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराते हुए सिंधिया वापस जाओ के जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ता एमएस रोड पर सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे तभी एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्थाई रूप से एक निजी गार्डन में बंद कर दिया है ताकि सीएम शिवराज के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा न पहुंचे.