मुरैना। "भगवान श्रीराम तो सबके आराध्य है. हमें खुशी है कि, अयोध्या में मंदिर बन रहा है. ये मंदिर बीजेपी वाले नहीं बनवा रहे, लाखो-करोड़ो हिंदुस्तानियों की कमाई लग रही है. इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं होता तो राम मंदिर का राग अलापने लगते है. मोदी जी सिंधिया से बचके रहना. जिस पार्टी ने इतने सालों तक इज्जत दी. उसे नहीं बख्शा तो, आपको कैसे छोड़ सकता है. ये कहीं भी, कभी भी भगदड़ मचा सकते है."
यह बात कंप्यूटर बाबा ने आज मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. वह मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में जन सम्पर्क करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमें खुशी है. अयोध्या में राम लला का मंदिर बन रहा है. भगवान राम किसी पार्टी या विशेष धर्म सम्प्रदाय से बंधे हुए नहीं हैं. वे सबके आराध्य है.
ये भी पढ़ें... |
बीजेपी के पास विकास का मुद्दा नहीं: उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के पास जब विकास की कोई बात नहीं होती तो राम मंदिर का राग अलापने लगते है. राम मंदिर इन्होंने थोड़े ही बनवाया है. इसमें देश के लाखों-करोड़ों लोगों की कमाई लग रही है. कप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि, सिंधिया से सावधान रहिएगा. जिस पार्टी ने इनको इतनी इअज्जत दी, इतने वर्षों तक रखा, उसके साथ भी धोखा कर दिया तो आप कहां बचेंगे.
आपके साथ तो महज दो साल ही हुए है. ये कहीं भी, कभी भी भगदड़ मचा सकते है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब मोदी जी उनका नाम नही ले रहे तो, जनता भी उनका नाम लेना बंद कर देगी.
अमला दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवंबर को आमला पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने जनता से सभा में कहा कि मेरा अगला लक्ष्य हर बहन को लखपति बनाना है. मैं ये काम स्वसहायता समूहों के माध्यम से करूंगा. हम संकल्प लेंगे कि किसानों की फसलें सस्ती नहीं बिकने देंगे. आज हमारा संकल्प पत्र आ रहा है. मैं संकल्प लेता हूं कि हर परिवार से एक शख्स को रोजगार दिया जाएगा. अब हम हर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक सीएम राइज स्कूल बनवाएंगे. कई लोगों के मकान अभी भी कच्चे बने हुए हैं. हम लाड़ली बहना आवास योजना में पक्के मकान बनाएंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पक्के मकानों के लिए सरकार बनते ही स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान वे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी प्रदेश में आई थीं. उन्होंने कहा मामा तो कंस भी था. तो मैं कहना चाहता हूं, कि आप जैसा काम करोगे वैसा दिखोगे. खड़गे को लेकर उन्होंने कहा कि हम हम कौरवों से लड़ रहे हैं. जो भी करेगा वो मामा करेगा. कोई ऐसा सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं. छिंदवाड़ा वाले और राघावगढ़ वाले अपने अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हैं.