मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए जिला चिकित्सालय के साथ-साथ छात्रावासों में अतिरिक्त बेड लगाने के कलेक्टर प्रियंका दास ने निर्देश दिए थे. जिसके बाद 4 छात्रावासों में मरीजों के लिए बेड लगाए गए हैं, कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं ट्राइबल अधिकारियों के साथ 4 छात्रावासों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने 4 छात्रावासों की क्षमता को देखते हुए 380 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
![Instructions for arranging 380 beds](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-covid-19-ward-avb-7204492_01072020093708_0107f_1593576428_883.jpg)
जिन छात्रावासों को कोविड वार्ड के रूप में तैयार किया जा रहा है, उनमें शासकीय कस्तूरबा छात्रावास, शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास वीवीआईपी रोड पर 50-50 बेड, शासकीय ज्ञानोदय बालक छात्रावास और शासकीय ज्ञानोदय कन्या छात्रावास में 140-140 बेड का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारी 24 घंटे के अंदर 380 बेडों की व्यवस्था तत्काल करें.
कलेक्टर ने डिस्पोजल चादर और अन्य सामग्री के साथ खाद्य सामग्री, फल आदि के प्रबंध करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. छात्रावासों पर सिक्योरिटी गार्ड, रसोइया, साफ-सफाई, मरीज ठीक होने के उपरान्त स्प्रे एवं सैनिटाइजर करने वाले व्यक्तियों को बाजार रेट पर रखने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक मुकेश पालीवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.