ETV Bharat / state

परीक्षा के दौरान अनुपस्थित सहायक केंद्र अध्यक्ष निलंबित, RI की दो वेतन वृद्धि रुकी - Revenue Inspector

12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले दिन ही परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले एक सहायक केंद्र अध्यक्ष को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है, जबकि एक राजस्व निरीक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं.

collector-suspended-assistant-center-president-absent-from-examination-
अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 11:31 PM IST

मुरैना। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है, जिसके तहत एक सहायक केंद्र अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है तो वहीं ड्यूटी पर तैनात एक राजस्व निरीक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख

सहायक केंद्र अध्यक्ष निलंबित

12वीं की परीक्षा के पहले दिन हिंदी के प्रश्न पत्र में खड़ियाहार परीक्षा केंद्र पर लगाए गए सहायक केंद्र अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास के अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं थाना परिषद से परीक्षा केंद्र तक उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र ले जाने के लिए तैनात किए गए राजस्व निरीक्षक हरिओम गुर्जर के विलंब से पहुंचने पर उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को शो कॉज नोटिस जारी

इसी के तरह एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के पास-पास बैठने को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कलेक्टर का मानना है कि इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के पास-पास बैठने के चलते वे एक दूसरे के साथ प्रश्नों के हल शेयर कर सकते हैं, साथ ही एक दूसरे को अनुचित साधनों का सहयोग कर सकते हैं.

मुरैना जिले में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 19 हजार 637 छात्रों में से 18 हजार 33 छात्रों ने उपस्थित होकर हिंदी विषय की परीक्षा दी. वहीं कुल 944 छात्र अनुपस्थित पाए गए.

मुरैना। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है, जिसके तहत एक सहायक केंद्र अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है तो वहीं ड्यूटी पर तैनात एक राजस्व निरीक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख

सहायक केंद्र अध्यक्ष निलंबित

12वीं की परीक्षा के पहले दिन हिंदी के प्रश्न पत्र में खड़ियाहार परीक्षा केंद्र पर लगाए गए सहायक केंद्र अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास के अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं थाना परिषद से परीक्षा केंद्र तक उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र ले जाने के लिए तैनात किए गए राजस्व निरीक्षक हरिओम गुर्जर के विलंब से पहुंचने पर उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को शो कॉज नोटिस जारी

इसी के तरह एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के पास-पास बैठने को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कलेक्टर का मानना है कि इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के पास-पास बैठने के चलते वे एक दूसरे के साथ प्रश्नों के हल शेयर कर सकते हैं, साथ ही एक दूसरे को अनुचित साधनों का सहयोग कर सकते हैं.

मुरैना जिले में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 19 हजार 637 छात्रों में से 18 हजार 33 छात्रों ने उपस्थित होकर हिंदी विषय की परीक्षा दी. वहीं कुल 944 छात्र अनुपस्थित पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.