मुरैना। चंबल नदी से रेत के हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए DFO मुरैना ने कवरेज कर रहे पत्रकार से न केवल अभद्रता की बल्कि पत्रकार का मोबाइल छीन कर उसमें रिकॉर्ड किए फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. इसके अलावा पुलिस में शिकायत कर आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी दी, जिसकी शिकायत मुरैना में पत्रकारों ने चंबल IG से की और DFO अमित बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
DFO ने कवरेज के दौरान पत्रकार से की अभद्रता, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग - मुरैना अवैध उत्खनन
मुरैना में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए DFO की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकार पर अचानक DFO भड़क गए और पत्रकार के साथ अभद्रता की. इसके अलावा पत्रकार का मोबाइल छीनकर उसमें रिकॉर्ड किए फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. जिसके बाद मुरैना में पत्रकारों ने चंबल IG से शिकायत की और DFO अमित बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
![DFO ने कवरेज के दौरान पत्रकार से की अभद्रता, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग Action demand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7706740-thumbnail-3x2-mo.jpg?imwidth=3840)
कार्रवाई की मांग
मुरैना। चंबल नदी से रेत के हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए DFO मुरैना ने कवरेज कर रहे पत्रकार से न केवल अभद्रता की बल्कि पत्रकार का मोबाइल छीन कर उसमें रिकॉर्ड किए फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. इसके अलावा पुलिस में शिकायत कर आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी दी, जिसकी शिकायत मुरैना में पत्रकारों ने चंबल IG से की और DFO अमित बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कार्रवाई की मांग
कार्रवाई की मांग