मुरैना। चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने चंबल संभाग के 7 अधिकारियों-कर्मचारियों को शासकीय काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 7 दिन के भीतर अधिकारियों को जबाव देना होगा. जबाव नहीं दोने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के उल्लंघन माना जाएगा. उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ के अजय वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पहाडगढ़ किशन बालोठिया, सहायक यंत्री जनपद पंचायत पहाडगढ़ रामस्वरूप त्यागी, उपयंत्री जनपद पंचायत पहाडगढ़ अशोक त्यागी शामिल हैं.
प्रभारी तहसीलदार पोरसा राजकुमार नागोरिया, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) जनपद पंचायत गोहद संतोष बुधौलिया और विकासखण्ड एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा राजकुमार गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.