ETV Bharat / state

आटे का नवजात बनाकर सरकारी योजना का लाभ लेने पहुंची महिला, इस तरह हुआ खुलासा

मुरैना जिले में फर्जी प्रसूता बनकर शासकीय योजना का लाभ लेने पहुंची महिला से जब डॉक्टर ने बच्चा दिखाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया, जब डॉक्टर ने जोर दिया तो महिला ने समय से पहले बच्चा होने की बात कह कर आटे का लाल रंग को गोला दिखाया, जिसे डॉक्टर ने शक होने पर दबाया, तो महिला के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया, जिसके बाद महिला मौके से फरार हो गई.

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 3:23 PM IST

सरकारी योजना की राशि लेने के लिए फर्जी प्रसूता बनीं महिला

मुरैना । शासकीय योजनाओं में मिलने वाली सहायता राशि में गबन के तो बहुत मामले सामने आते है,पर ये एक ऐसा विचित्र मामला है जहां प्रसूति में मिलने वाली 16 हजार रुपए सहायता राशि को फर्जी तरह से लेने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला फर्जी प्रसूता बनकर आस्पताल पहुंचीं , डॉक्टर ने जब नवजात बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बच्चे को घर पर छोड़कर आने की बात कह कर अस्पताल में भर्ती होने लगी . डॉक्टरों ने जब जांच की तो पाया कि मामला फर्जी है .

सरकारी योजना की राशि लेने के लिए फर्जी प्रसूता बनीं महिला

दरअसल महिला सरकार द्वारा मिलने वाली राशि को पाने के लिए फर्जी प्रसूता बनकर अस्पताल में भर्ती होने आई थी. बता दें कि महिला ने बच्चा दिखाने की बात पर समय से पहले बच्चा होने की बात कह कर आटे का लाल रंग का गोला डॉक्टरों को दिखाया , जैसे ही डॉक्टरों ने उसे हाथ में लेकर दबाया तो वे दो हिस्सों में टूट गया .इसके बाद महिला के फर्जी प्रसूता की बात सामने आते ही मौके से महिला फरार हो गई.बता दें कि महिला के फरार होने के बाद बीमएमओ ने एएनएम और आशा कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है .

मुरैना । शासकीय योजनाओं में मिलने वाली सहायता राशि में गबन के तो बहुत मामले सामने आते है,पर ये एक ऐसा विचित्र मामला है जहां प्रसूति में मिलने वाली 16 हजार रुपए सहायता राशि को फर्जी तरह से लेने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला फर्जी प्रसूता बनकर आस्पताल पहुंचीं , डॉक्टर ने जब नवजात बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बच्चे को घर पर छोड़कर आने की बात कह कर अस्पताल में भर्ती होने लगी . डॉक्टरों ने जब जांच की तो पाया कि मामला फर्जी है .

सरकारी योजना की राशि लेने के लिए फर्जी प्रसूता बनीं महिला

दरअसल महिला सरकार द्वारा मिलने वाली राशि को पाने के लिए फर्जी प्रसूता बनकर अस्पताल में भर्ती होने आई थी. बता दें कि महिला ने बच्चा दिखाने की बात पर समय से पहले बच्चा होने की बात कह कर आटे का लाल रंग का गोला डॉक्टरों को दिखाया , जैसे ही डॉक्टरों ने उसे हाथ में लेकर दबाया तो वे दो हिस्सों में टूट गया .इसके बाद महिला के फर्जी प्रसूता की बात सामने आते ही मौके से महिला फरार हो गई.बता दें कि महिला के फरार होने के बाद बीमएमओ ने एएनएम और आशा कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है .

Intro:
एंकर - शासकीय योजनाओ में मिलने वाली सहायता राशि में गडबडी के किस्से तो आपने बहुत बार सूने होंगे पर 16 हजार रुपस प्रसूति सहायता धोखे से लेने के प्रयास का अजब मामला कैलारस सिविल अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया।जहां पर एक महिला फर्जी प्रसूता बनकर अस्पताल पहुंची और घर पर बच्चा होने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती होने लगी। पर जब डाॅक्टरो ने जांच की तो उसके फर्जीबाडे का खुलासा हुआ।दरअसल महिला प्रसूताओ को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए फर्जी प्रसूता बनकर आई थी। मामले का खुलासा होता देख महिला अस्पताल से भाग गई।


Body:वीओ1- शासकीय योजनाओ में मिलने वाली राषि में फर्जीबाडे के कई केस सामने आए है पर कैलारस में हुआ मामला अपने आप मे अनोखा है। हद तो वहां हो जाती है। जब वो महिला बच्चा दिखाने की बात पर समय से पहले बच्चा होने की बात कह कर आटे का लोथडा लाल रंग से रंगा हुआ डाॅक्टरो को दिखाती है। डाॅक्टर जब उसे हाथ में लेकर दबाते है तो वो टूट जाता है। महिला के फरार होने के बाद बीमएमओ ने एएनएम और आषा कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।

बाइट - उषा ------------ नर्स कैलारस सिविल अस्पताल

बाइट - सोभाराम मिश्रा ------- बीएमओ कैलारस सिविल अस्पताल
Conclusion:वीओ2- इस तरह के मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर ने सभी डाॅक्टरो को सतर्क रहने के निर्देष दिए है। कलेक्टर के अनुसार सही हितग्राहीयो को योजनाओ का लाभ मिले इसलिए हर संभव प्रयास किए जाते है जिसका इस तरह के लोग गलत फायदा उठाने की कोषिष करते है। कलेक्टर ने सभी अस्पतालो को ये भी कहा है अगर इस तरह का कोई रैकेट चला रहा है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाही करवाए।


बाइट - प्रियंका दास -------- कलेक्टर मुरैना।
Last Updated : Aug 27, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.