मुरैना। फेसबुक पर एक समाज के लोगों के खिलाफ अभद्रतापूर्ण टिप्पणी और अश्लील पोस्ट डालने का मामला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे. आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब दोनों समाज के गुट आमने-सामने आ गए हैं. इस घटना के वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ ऑडियो वायरल हो रहा है.
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद
दरअसल, एक पक्ष के युवक ने पिछले 4 दिन पहले फेसबुक पर दूसरे पक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसको लेकर शुक्रवार को दूसरे पक्ष के सैकड़ों युवकों ने आमपुरा इलाके में के दो मकानों पर पथराव किया. साथ ही कई वाहनों की तोड़फोड़ और दो लोगों की पिटाई की थी. जिसको लेकर एक पक्ष के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है.
अब दूसरे गुट के लोगों ने निकाली रैली
वाहनों की तोड़फोड़ के बाद शनिवार को पहले के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने बाइक पर रैली निकाली. इस दौरान गोपालपुरा की वनखंडी रोड पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सड़क किनारे खड़ी बसों में तोड़फोड़ की गई. फायरिंग के दौरान एक महिला भी घायल हुई है. इस पूरे घटना क्रम के बाद दूसरे गुट के युवाओं की ओर से अब सोशल मीडिया ग्रुपों पर भड़काऊ ऑडियो वायरल हो रहे है. जिसमें दूसरे गुट का व्यक्ति ने अपने समाज के लोगों को व्हाइट हाउस पर रविवार को आने की चुनौती दी है. ऑडियो में बेहद भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर दो गुटों में तनाव, पुलिस को नहीं भनक
पुलिस के एक्शन का इंतजार
वहीं, दूसरे ऑडियो में जनकपुर गांव के व्यक्ति अपने समाज से निवेदन कर रहे है कि अपनी बेज्जती हुई है. इसका बदला लेना है इसलिए इलाके के सभी गांवों से लोग आकर 12 बजे मुरैना के व्हाइट हाउस पर एकत्रित हों. अब ये देखना होगा कि इन ऑडियो और वीडियो के बाद मुरैना पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या एक्शन लेती है.
बाइक सवार से की गई थी मारपीट
हालांकि इससे पहले एक बाइक सवार की मारपीट की और उसकी बाइक तोड़ने के मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन घरों पर हमले हुए उस मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, जिसको लेकर दूसरे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है.