ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान वीडियो कोच बस से मिली ज्वेलरी, चुनावी दल ने किया जब्त

बुधवार रात नेशनल हाईवे-3 स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सुमावली विधानसभा के चुनावी दल ने आगरा से इंदौर की ओर जा रही हंस ट्रैवल्स के वीडियो कोच बस को चेक कर उसमें से संदिग्ध ज्वेलरी से भरा कार्टन जब्त किया है.

author img

By

Published : May 2, 2019, 3:00 PM IST

वीडियो कोच बस से ज्वेलरी से भरा कार्टून जब्त

मुरैना। लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के चलते प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की रात नेशनल हाईवे-3 स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सुमावली विधानसभा के चुनावी दल ने आगरा से इंदौर की ओर जा रही हंस ट्रैवल्स के वीडियो कोच बस को चेक कर उसमें से संदिग्ध ज्वेलरी से भरा कार्टन जब्त किया है.

कार्टन के बिल में महज 19 ग्राम वजन लिखा हुआ है, जबकि इसका वजन 20 किलो से अधिक है और बस के अंदर इस कार्टन का कोई मालिक नहीं था. यह कार्टन इंदौर के लिए भेजा जा रहा था. चुनावी दल ने ज्वेलरी से भरे कार्टन को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है. वहीं ज्वेलरी की संख्या 2 हजार 728 लिखी हुई है, जो संदिग्ध है.

वीडियो कोच बस से ज्वेलरी से भरा कार्टून जब्त

अधिकारियों ने इस कार्टन में रखी ज्वेलरी का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने के लिए किए जाने की संभावना जताई है. जिसके चलते अभी इस कार्टन को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

मुरैना। लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के चलते प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की रात नेशनल हाईवे-3 स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सुमावली विधानसभा के चुनावी दल ने आगरा से इंदौर की ओर जा रही हंस ट्रैवल्स के वीडियो कोच बस को चेक कर उसमें से संदिग्ध ज्वेलरी से भरा कार्टन जब्त किया है.

कार्टन के बिल में महज 19 ग्राम वजन लिखा हुआ है, जबकि इसका वजन 20 किलो से अधिक है और बस के अंदर इस कार्टन का कोई मालिक नहीं था. यह कार्टन इंदौर के लिए भेजा जा रहा था. चुनावी दल ने ज्वेलरी से भरे कार्टन को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है. वहीं ज्वेलरी की संख्या 2 हजार 728 लिखी हुई है, जो संदिग्ध है.

वीडियो कोच बस से ज्वेलरी से भरा कार्टून जब्त

अधिकारियों ने इस कार्टन में रखी ज्वेलरी का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने के लिए किए जाने की संभावना जताई है. जिसके चलते अभी इस कार्टन को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में आचार संहिता के चलते की जा रही कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इस कार्रवाई में अभी तक लाखों रुपए और करोड़ों की कीमत के गहने सामान जप्त हो चुके हैं। इसी क्रम मैं बुधवार की रात नेशनल हाईवे-3 स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष वाहन चेकिंग के दौरान सुमावली विधानसभा के चुनावी दल ने आगरा से इंदौर की ओर जा रही एक वीडियो कोच बस को चेक करने पर उसमे से संदिग्ध ज्वैलरी से भरा कार्टून मिला। कार्टून के बिल में महज 19 ग्राम वजन लिखा हुआ है जबकि कार्टून का वजन 20 किलो से अधिक है। कार्टून इंदौर के लिए भेजा जा रहा था। चुनावी दल ने ज्वेलरी से भरे कार्टून को जप्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है।


Body:वीओ - चुनाव के दौरान ज्वैलरी बांटना,पैसों का बांटना,कपड़े बांट कर मतदाताओं को लुभाना आम बात है। इसी पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष दल बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रात के समय आगरा से इंदौर की ओर जा रही हंस ट्रेवल्स की वीडियो कोच बस को चेक करने के दौरान चुनावी दल को ज्वैलरी से भरा संदिग्ध कार्टून बरामद हुआ है।बस के अंदर इस कार्टून का कोई मालिक नही था।इस कार्टून के बिल पर महज 19 ग्राम वजन लिखा हुआ है व ज्वैलरी की संख्या 2 हजार 728 लिखी हुई है,जो संदिग्ध के दायरे में आ रही है।अधिकारियों की मानें तो इस कार्टून में रखी ज्वैलरी का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने के लिए ले जाने की संभावना जताई है। जिसके चलते अभी इस कार्टून को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।


Conclusion:बाईट - डॉ. हरविंदर सिंह - प्रभारी चुनावी दल सुमावली विधानसभा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.