मुरैना। जौरा के एमएस रोड पर गैपरा गांव के पास उस समय अचानक कोहराम मच गया, जब एक कार सड़क किनारे रखी गुमटी में घुस गई. इस घटना में एक बच्चे सहित एक युवक और कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
सामने से आ रही स्कूटी को बचाते-बचाते कार गुमटी में घुसी, चार लोग घायल - morena news
जौरा के एमएस रोड पर गैपरा गांव के पास सामने से आ रही एक स्कूटी को बचाने की कोशिश में कार सड़क किनारे रखी गुमटी में जा घुसी. हादसे में गुमटी में बैठे एक बच्चे सहित एक युवक और कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
कार गुमटी में घुसी
मुरैना। जौरा के एमएस रोड पर गैपरा गांव के पास उस समय अचानक कोहराम मच गया, जब एक कार सड़क किनारे रखी गुमटी में घुस गई. इस घटना में एक बच्चे सहित एक युवक और कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
Intro:जौरा(मुरैना)--सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे एमएस रोड पर गैपरा गांव के पास उस समय अचानक कोहराम मच गया जब मुरैना की ओर से आ रही एक कार सड़क किनारे रखी गुमटी में घुस गई। इस कारण गुमटी में बैठे एक बच्चे सहित एक युवक एवं कार में सबार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जौरा चिकित्सालय पहुंचाया गया है। कार सवार चेतन कुमार का कहना है कि घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी गंभीर मारपीट की गई है। Body:जानकारी के अनुसार चेतन कुमार स्टेट बैंक ऑफ विजयपुर में कार्यरत हैं। आज सुबह बे मुरैना से विजयपुर जा रहे थे। उनकी कार जौरा से निकलकर गैपरा गांव के पास पहुंची तभी सामने जा रही एक स्कूटी को बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे रखी गुमटी में जा घुसी। इस कारण गुमटी कार के साथ लगभग 15 फीट तक घिसटती चली गई। इस कारण गुमटी में बैठे गजराज कुशवाह एवं 5 वर्षीय बंटी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कार में सवार चेतन कुमार एवं अमित कुमार के साथ मारपीट कर दी। बताया जाता है कि कार मालिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विजयपुर शाखा में कार्यरत हैं। घर पर त्यौहार मना कर वे आज ड्यूटी पर विजयपुर जा रहे थे तभी रास्ते में यह घटना घटित हो गई।Conclusion:
Last Updated : Oct 28, 2019, 1:19 PM IST