मुरैना। जिले की सरायछौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 स्थित अल्ला बेली चौकी के पास सुबह के समय दिल्ली से आ रहे गजक व्यापारी की कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां पर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. सराय छौला थाना पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मुरैना के गोपालपुरा निवासी गोखला सोलंकी का बेटा रविंद्र सोलंकी दिल्ली में गजब का कारोबार करता है. रविन्द्र सोलंकी कुम्हेरी निवासी फेरन जाटव अपने साथी के साथ कार से दिल्ली से मुरैना आ रहा था. जब रविन्द्र की कार ने चंबल पुल पार कर मुरैना की सीमा में प्रवेश किया, तभी नेशनल हाइवे-3 पर बनी अल्ला बेली चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे रविन्द्र सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का साथी फेरन जाटव गंभीर घायल हो गया.
हादसे की सूचना मिलने के बाद सराय छौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. पुलिस आसपास पुछ्ताछ कर रही है कि टक्कर मारने वाला वाहन कोन सा था, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू दी है.