मुरैना। जिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमोंं का आयेाजन किया. इसी कड़ी में जिले के जीवाजीगंज पार्क में वृक्षारोपण का काम किया गया. वहीं हनुमान चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क और सेनिटाइज का वितरण किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया.
भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाने में मशरूफ हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी. जबकि इन कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे. ऐसे माहौल में जहां पर पूरे प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. दूसरी ओर नेता ही खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं
कोरोना काल के दौरान न धूमधाम से किसी की शादी हो पा रही है और न ही लोग दूसरे कार्यक्रमों में ज्यादा लोगों को बुला रहे हैं. जनता प्रशासन के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रही है. लेकिन नेता जिनके ऊपर लोगों के लिए आदर्श बनने की जरूरत है, वो लगातार प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना से लड़ाई कैसे जीती जा सकती है.