मुरैना। उपचुनाव से पहले मुरैना में बीजेपी के कार्यकारिणी मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा के साथ बीजेपी नेता के ही बेटे और समर्थकों ने जमकर मारपीट की है. मारपीट की इस घटना ने जहां बीजेपी के अंदर चल रही अंतरकलह को सबके सामने ला दिया, वहीं कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर बीजेपी पर हमला करने का एक मौका दे दिया, हालांकि पार्टी के नेताओं के बीच हुए विवाद के चलते अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में बीजेपी कार्यकारी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक ले रहे थे. तभी कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए आक्रोशित हो गए. बैठक के दौरान ही बीजेपी के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट हो गई. हालांकि बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने किसी भी बैठक से इंकार कर दिया है.
पीड़ित दिनेश शर्मा ने अभी किसी का भी नाम नहीं लिया लेकिन पर लोगों में चर्चा है कि ये घटना पूर्व विधायक परशुराम मुदगल के बेटे और समर्थकों ने की है. घटना के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष, संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ सहित कई नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे. यहां संगठन मंत्री से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो वे कैमरे से बचते नजर आए. हालांकि जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की और उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को दे दी है. वहां से जो भी आदेश आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.