मुरैना। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा जारी है. इसी क्रम में प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा में बीजेपी प्रत्याशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जौरा प्रदेश का एक ऐसा अनोखा विधानसभा क्षेत्र है, जहां पेयजल समस्या पर बात करना बेइमानी होती है, क्योंकि इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सूबेदार सिंह सिकरवार के कार्यकाल में पेयजल समस्या के निदान के लिए सभी तरह के विकास कार्य किए गए हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए सूबेदार सिंह सिकरवार ये तक कह दिया कि यहां आम आदमी ही नहीं बल्कि पशु और पक्षी भी बिसलेरी का पानी पीते हैं. बीजेपी प्रत्याशी के इस बयान के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और विंध्य क्षेत्र के कई अन्य विधायक मौजूद थे.
पढ़े: बीजेपी के संभावित उम्मीदवार सूबेदार सिकरवार का विरोध तेज, 1000 कार्यकताओं ने तोमर को घेरा
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार जौरा विधानसभा क्षेत्र से 2013 के चुनाव में विधायक चुने गए थे, जो भारतीय जनता पार्टी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि थी. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सूबेदार सिंह सिकरवार के रूप में पहली जीत दर्ज की थी. उस समय जौरा और कैलारस के शहरी क्षेत्र के अलावा पहाड़गढ़ के आदिवासी अंचल में पगारा बांध से फिल्टर पानी सप्लाई करने का वादा किया गया था.
सूबेदार सिंह सिकरवार के विधायक बनने के बाद पगारा बांध से सिर्फ जौरा कस्बे के लिए पानी सप्लाई की लाइन बिछाई गई और पानी को फिल्टर करने के लिए बांध पर आरओ सिस्टम का प्लांट भी लगाया गया, लेकिन आज तक सिर्फ कुछ भाग में ही पानी की सप्लाई हो रही है, मगर न तो पानी को फिल्टर किया जाता है और न ही समूचे अंचल को वादे के मुताबिक पानी सप्लाई किया जा रहा है.